Sponsored
Breaking News

पटना के बाद बिहार के इन शहरों में चलेंगी सीएनजी बसें, परिवहन विभाग ने कर ली है तैयारी

Sponsored

राजधानी पटना की तरह बिहार के अन्य शहरों के सड़कों पर जल्द ही सीएनजी बसें दौड़ती नजर आने वाली है, इसको लेकर परिवहन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जिन शहरों को इसके लिए चयनित किया गया है वहां सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे तथा जहां पहले से सीएनजी स्टेशन हैं, वहां संख्या बढ़ाई जाएगी।

Sponsored

विभाग ने पिछले दिनों सीएनजी की आपूर्ति करने वाली कंपनियों गेल, आइओसीएल, थिंक गैस व आइओएजीपीएल के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की थी जिसमें सीएनजी स्टेशनों की स्थिति, नए सीएनजी स्टेशन की स्थापना और पाइप लाइन के विस्तार की समीक्षा की गई थी।

Sponsored

इस योजना के तहत सबसे पहले  प्रमंडलीय मुख्यालय और फिर जिला मुख्यालय वाले शहरों को जोड़ा जाएगा। बता दे कि परिवहन विभाग ने पाइप लाइन के विस्तार में भी तेजी लाने को लेकर निर्देश दिया है।

Sponsored

संपीड़ित प्राकृतिक गैस यानी सीएनजी ऑटो फ्यूल के लिए पेट्रोल-डीजल का एक विकल्प है। दिल्ली-मुंबई समेत देश के सभी बड़े शहरों में सार्वजनिक परिवहन सीएनजी पर आधारित है। सीएनजी बहुत हल्की गैस होती है, इसके अवशेष वायुमंडल में तुरंत ऊपर की ओर उठ जाते हैं। इससे पेट्रोल-डीजल वाहनों के मुकाबले सीएनजी गाड़ियों से प्रदूषण बहुत कम होता है।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored