Sponsored
Breaking News

पटना की ऋषिता CLAT परीक्षा में 48 वां रैंक लाकर बनी बिहार टॉपर, बिहार का नाम किया रौशन

Sponsored

देश भर के राष्‍ट्रीय विधि विश्‍वविद्यालयों में नामांकन के लिए संयुक्‍त प्रतियोगिता परीक्षा क्‍लैट 2022 का रिजल्‍ट आ गया है। इसमें पटना की ऋषिता बिहार टापर बनी हैं। उन्‍हें अखिल भारतीय स्‍तर पर 48वां रैंक हासिल हुआ है।

देश भर के 22 नेशनल ला यूनिवर्सिटी में नामांकन के आयोजित क्लैट 2022 का परिणाम शुक्रवार की देर रात जारी कर दिया गया। बिहार के सात सेंटर पर बीते 19 जून को इसके लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।

Sponsored

इस परीक्षा में 3400 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसके माध्यम से देशभर के नेशनल ला विश्वविद्यालयों में करीब 28 सौ सीटों पर नामांकन होना है।

Sponsored

पूरे देश में 48वां रैंक लाकर बिहार टॉपर

इस परीक्षा में पटना निवासी ऋषिता ने पूरे देश में 48वां रैंक लाकर बिहार टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। ऋषिता राजधानी के ला प्रेप की छात्रा है।

Sponsored

ला प्रेप के को-फाउंडर अभिषेक गुंजन ने बताया कि ऋषिता के अलावा संस्था के 74 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।

Sponsored
ऋषिता ने पूरे देश में 48वां रैंक लाकर बिहार टॉपर बनने का गौरव हासिल किया

बिहार के अन्य बच्चे जिन्होंने अपनी जगह नेशनल ला यूनिवर्सिटी में बनाई है, इसमें ऋषिता, ऐशान्या, आयुष, शाश्वत अमबिष्टा, कल्याणी, आयुषी अंकिता, अनिकेत सिन्हा, शिवम सिंह एवम अन्य विद्यार्थियों भी हैं। संस्था के निदेशक हिमांशु शेखर व को फाउंडर अभिषेक गुंजन ने बताया कि लगातार तीन वर्षों से उनकी संस्था बिहार टॉपर देती आ रही है।

Sponsored

माता- पिता और शिक्षक को दिया श्रेय

बिहार टॉपर ऋषिता ने सफलता का श्रेय अपने शिक्षक अभिषेक व अन्य शिक्षकों के साथ माता-पिता को दिया है। उनके पिता शिक्षक व मां गृृहिणी हैं।

Sponsored
बिहार टॉपर ऋषिता

बिहार के अन्य बच्चे जिन्होंने अपनी जगह नेशनल ला यूनिवर्सिटी में बनाई है, उनमें ऋषित, ऐशान्या, आयुष, शाश्वत, कल्याणी, आयुषी, अंकिता, अनिकेत सिन्हा, शिवम सिंह आदि शामिल हैं।

Sponsored

काउंसलिंग के लिए 27 तक रजिस्ट्रेशन

रिजल्ट के साथ ही नामांकन के लिए होने वाली काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शनिवार से आरंभ हो गई है। इसके लिए अभ्यर्थी 27 जून तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Sponsored

सीएनएलयू की कुलपति जस्टिस मृदुला मिश्रा व नामांकन कमेटी के संयोजक प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि कैटगरी में सीट के अनुसार पांच गुणा अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।

Sponsored

नामांकन को लेकर पहली प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 30 जून को जारी होगी। दूसरी सूची सात जुलाई, तीसरी 12 जुलाई, चौथी 16 जुलाई एवं पांचवीं मेरिट लिस्ट 19 जुलाई को जारी होगी।

Sponsored
काउंसलिंग के लिए 27 तक रजिस्ट्रेशन

काउंसलिंग में शामिल होने के लिए 30 हजार रुपये सामान्य छात्र-छात्राओं के लिए जमा कराने होंगे। अन्य आरक्षित वर्ग के कैटगरी के अभ्यर्थियों को 20 हजार रुपये जमा कराने होंगे। नामांकन होने पर राशि संबंधित विश्वविद्यालय में एडजस्ट होगी।

Sponsored

एक्जिट होने पर पूरा पैसा वापस हो जाएगा। पहली से पांचवीं सूची तक कोई एक्जिट होता है तो अभ्यर्थियों का पूरा पैसा वापस होगा। 17 जुलाई या उसके बाद एक्जिट होने पर पांच हजार रुपये काउंसिलिंग फीस काट कर राशि वापस की जाएगी।

Sponsored

नेशनल ला विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए होगी परीक्षा

लगभग 1300 अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय एवं नालंदा खुला विश्वविद्यालय, पटना को बनाया गया है।

Sponsored

नेशनल ला विश्वविद्यालय, नई दिल्ली की ओर परीक्षा के लिए क्षेत्रीय समन्वयक प्रो. एसपी सिंह को बनाया गया है। प्रो. सिंह ने बताया कि परीक्षा सुबह 10 बजे से साढ़े 11 बजे तक आयोजित होगी।

Sponsored

परीक्षा केंद्रों पर सुबह नौ बजे पहुंचना है। परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ एक सरकार की ओर से जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर आना होगा।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored