Sponsored
Breaking News

नीट परीक्षा में धांधली करने वाले सॉल्वर गैंग का बिहार सरगना गिरफ्तार

Sponsored

नीट सॉल्वर गैंग के खुलासे में लगी क्राइम ब्रांच की टीम ने सॉल्वर गैंग के बिहार सरगना विकास महतो और फोटो शॉपर राजू को बनारस के डूडा ऑफिस के पास से गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी सारनाथ पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच ने की है. दोनों के कब्जे से नीट से संबंधित अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेज, फोटोग्राफ, आधार कार्ड एवं एडमिट कार्ड के अलावा दो मोबाइल फोन व एक लैपटॉप भी बरामद हुआ है.

Sponsored

विकास कुमार महतो, बेला गांव, खगड़िया का रहने वाला है जबकि राजू कुमार, चंदवारा, जहानाबाद का रहने वाला है. उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पीके का असली नाम नीलेश कुमार पुत्र कमल वंश नारायण सिंह है. वह ग्राम सेंधवा थाना एकमा जनपद छपरा बिहार का मूल निवासी है. वर्तमान में बीएसएनएल टेलिफोन एक्सचेंज के सामने पाटलिपुत्र जिला पटना बिहार में अपने परिवार के साथ रहता है.

Sponsored

मालूम हो कि दूसरे की जगह परीक्षा देते पिछले रविवार को बीएचयू की बिहार की छात्रा को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा था. इस कार्रवाई के बाद यूपी क्राइम ब्रांच की टीम हड़कत में आयी और अबतक सॉल्वर गैंग के बहन-भाई और मां समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. गैंग के सरगना पीके के खिलाफ भी अहम जानकारी मिली है. यूपी पुलिस ने उस दौरान त्रिपुरा की हिना बिस्वास की जगह बीएचयू की छात्रा जूली को पेपर देते हुए पकड़ा था.

Sponsored

दीघा थाना क्षेत्र के 93 नंबर गेट में यूपी क्राइम ब्रांच की टीम को लोकेशन मिली थी कि पीके का घर उसी मोहल्ले में है. इसके बाद यूपी पुलिस ने दीघा पुलिस के साथ गुरुवार को पूरे दिन छापेमारी की. यूपी पुलिस को जानकारी मिली थी कि पीके उर्फ प्रेम कुमार उर्फ नीलेश का घर वहीं है और उसका ड्राइवर पटना सिटी के इलाके में रहता है. यूपी पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से देर रात तक छापेमारी की है. हालांकि किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी. दीघा थानाध्यक्ष ने बताया कि यूपी पुलिस पीके को खोजने आयी थी छापेमारी काफी देर चली लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.

Sponsored

यूपी क्राइम ब्रांच की टीम ने जब गिरफ्तार शातिर विकास कुमार महतो से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह तीन साल पहले खगड़िया से पटना परीक्षा की तैयारी करने आया था. उसी दौरान उसकी मुलाकात पीके से हुई. जिसने मुझे परीक्षाओं में साल्वर बिठाकर परीक्षा पास कराने की तरकीब बताकर रुपये कमाने की बातें बताई और यह भी कहा कि मौका मिलने पर तुम्हारी भी परीक्षा में सॉल्वर बिठाकर नौकरी लगवा दूंगा. तब से मैं पीके के लिए काम करने लगा.

Sponsored
input – DTW 24
Sponsored
Pranav prakash

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored