Sponsored
Breaking News

नए पुल का उद्घाटन कर रहे थे ‘नेता जी’, अचानक से पुल टूटा और कई लोगों समेत नाले में गिर गए

Sponsored

पुलों और सड़कों आदि के उद्घाटन के लिए ज्यादातर क्षेत्रों में किसी बड़े नेता को ही बुलाया जाता है. ठीक वैसे ही जैसे मैक्सिको के एक शहर में बने एक पुल के उद्घाटन के लिए शहर के मेयर और दूसरे अधिकारियों को बुलाया गया था. 

Sponsored

उद्घाटन के दौरान टूटा पुल, गिर गए नेताजी

Twitter

Sponsored

इस पुल का उद्घाटन तो सामान्य तरीके से होना था लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि ये एक खबर बन गई. दरअसल, जब उद्घाटन के लिए लोग इस पुल पर चढ़े तभी वह टूट गया. इसके बाद मेयर समेत करीब 2 दर्जन लोग नीचे नाले में गिर पड़े. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल  हो रहा है.

Sponsored

मैक्सिको के क्वेर्निवाका शहर में एक नदी के ऊपर एक फुटब्रिज बनाया गया. शहर के मेयर इसका उद्घाटन कर रहे थे. यह पुल वुडेन बोर्ड्स और मेटल चेन्स से बना था तथा इसे फिर से तैयार किया गया था. आप वीडियो देखकर यह अंदाजा लगा सकते हैं कि ये पुल चेन्स से बोर्ड्स अलग होने की वजह टूटा है.

Sponsored

मेयर गिर गए नाले में

यह पुल टूटने के बाद शहर के काउंसिल मेंबर्स और दूसरे लोकल अधिकारी 3 मीटर नीचे नाले में गिर पड़े. नाले के नीचे पत्थर मौजूद थे और लोग इन्हीं पत्थरों पर गरे. Morelos राज्य के गर्वनर Cuauhtémoc Blanco के अनुसार नाले में गिरनेवालों में मेयर, उनकी पत्नी, कई अधिकारी और रिपोर्टर्स शामिल थे. इस दौरान कई लोगों को चोटे लगीं. जिन्हें बाद में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया.

Sponsored

इस वजह से टूटा पुल

Twitter

Sponsored

रिपोर्ट के अनुसार मेयर José Luis Urióstegui को भी हॉस्पिटल ले जाया गया था. उन्हें हल्की चोट लगी थी और वह खतरे से बाहर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कैपेसिटी से ज्यादा लोगों के पुल पर चढ़ जाने की वजह से यह घटना हुई.

Sponsored

इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कई लोग नाले में गिरते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों के गिरने के बाद उन्हें वहां से निकालने का काम चल रहा है.

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored