Sponsored
Breaking News

देशभर के 112 आकांक्षी जिलों में बिहार के बांका को मिला दूसरा स्थान, इस वजह से हुआ चयन

Sponsored

नीति आयोग,चैम्पियन ऑफ चैंज के नाम से आकांक्षी जिलों में बेहतर काम करने वाले जिलों की डेल्टा रैंकिंग जारी करती है। इसमें 112 जिला में बिहार के भी 12 जिले शामिल हैं। वहीं, इस रैंकिंग में टॉप पांच में बिहार के तीन जिले शेखपुरा पहले,पूर्णिया दूसरे और गया तीसरे स्थान पर थे।

आधारभूत संरचना को आधार मानकर देशभर के आकांक्षी जिलों की रैंकिंग की गयी है। इसमें बिहार के बांका जिला को देश में दूसरा स्थान मिला है।

Sponsored

नीति आयोग,चैम्पियन ऑफ चैंज के नाम से आकांक्षी जिलों में बेहतर काम करने वाले जिलों की डेल्टा रैंकिंग जारी करती है। उल्लेखनीय है कि देशभर में 112 आकांक्षी जिले हैं, जिनमें बिहार के भी 12 जिले शामिल हैं।

Sponsored

नीति आयोग के अगस्त माह की डेल्टा रैंकिंग में बांका को आधारभूत संरचना में दूसरा स्थान,जबकि ओवर ऑल रैंकिंग में सातवां स्थान है।

Sponsored

अच्छी रैकिंग से जिलों को मिलता है अतिरिक्त ग्रांट

आकांक्षी जिलों की रैंकिंग में सुधार होने से इन जिलों में नीति आयोग द्वारा ग्रांट जारी किया जाता है। इस राशि से अलग से कार्य करवाए जाते हैं।

Sponsored

ग्रांट की राशि दस लाख से लेकर बीस लाख तक होती। आधारभूत संरचना के लिए बांका को दूसरे स्थान के लिए अलग से भी ग्रांट मिलेगा। ग्रांट की राशि आधारभूत संरचना के मद में ही खर्च की जाती है।

Sponsored

बांका की अलग-अलग सेक्टरों में रैंकिंग

आधारभूत संरचना के अलावा स्वास्थ्य और न्यूट्रिशन के क्षेत्र में भी बांका को अगस्त महीने के डेल्टा रैंकिंग में सातवां स्थान मिला है, जबकि शिक्षा के क्षेत्र में 69वां,कृषि व जल संसाधन के बेहतर प्रबंधन के क्षेत्र में 27 वां,वित्तीय समावेशन और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में 84 वां स्थान मिला है।

Sponsored

विकास के कई पैमाने पर पीछे जिलों के लिए केंद्र सरकार वर्ष 2018 से आकांक्षी जिला कार्यक्रम चला रही है। इसमें देश के 112 जिलों के समावेशी विकास पर फोकस किया जाता है।

Sponsored

कार्यक्रम में बिहार के 12 जिले शामिल

इस कार्यक्रम में बिहार के 12 जिले कटिहार, बेगूसराय, शेखपुरा, अररिया, खगड़िया, पूर्णिया, औरंगाबाद, बांका, गया, जमुई, मुजफ्फरपुर और नवादा शामिल हैं।

Sponsored

खास कर के इस कार्यक्रम में शामिल जिलों में स्वास्थ्य,पोषण,वित्तीय स्थिति,स्किल और आधारभूत अवसंरचना जैसे प्रमुख क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाता है।

Sponsored

आकांक्षी जिलों में शिक्षा क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले टॉप-5 में बिहार के तीन जिले थे : नीति आयोग ने देश के अल्प विकसित 112 आकांक्षी जिलों की जुलाई 2022 के लिए चैम्पियन ऑफ चैंज डेल्टा रैंकिंग जारी की गयी थी। टॉप पांच में बिहार के तीन जिले शेखपुरा पहले,पूर्णिया दूसरे और गया तीसरे स्थान पर थे।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Share
Published by
Abhishek Anand
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored