Sponsored
Breaking News

दिव्यांग छात्रा सीमा को मिली मदद तो अमित को भी अब आस, सरकारी सहायता के लिए वायरल होने का इंतजार

Sponsored

एक पैर पर विद्यालय जाने वाली सीमा की कहानी लोगों के सामने आने के बाद जमुई जिले में ऐसी ही एक और कहानी सामने आई है. जहां 10 साल के लड़के ने एक पैर गंवाने के बावजूद पढ़ाई को लेकर अपनी ललक दिखाई है. इतना ही नहीं मदद की उम्मीद में उसने अपने पड़ोसी के जरिए एक वीडियो वायरल करवाया है. जिसमें उसने कहा है कि उसे मदद की आवश्यकता है. ऐसे में अब बड़ा सवाल है कि क्या जब तक किसी जरूरतमंद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं होता तब तक उसे मदद सरकार के द्वारा कोई मदद नहीं मिल सकती.

Sponsored

ऑटो दुर्घटना में काटना पड़ा एक पैर

दरअसल यह कहानी है जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के खड़ाइच पंचायत के डुमरियाटांड के रहने वाले नवीन मांझी के 10 वर्षीय पुत्र अमित कुमार की है. जो शीतलपुर मध्य विद्यालय में तीसरी कक्षा का छात्र है. 2 वर्ष पूर्व एक ऑटो दुर्घटना में चिकित्सकों ने उसका पैर काटने की सलाह दी थी. जिसके बाद से ही वह एक पैर पर रह रहा है. सीमा की तरह अमित भी पढ़ना लिखना चाहता है, लेकिन शारीरिक अक्षमता के कारण उसके सामने एक बड़ी रुकावट आ गई है. हौसले तो बुलंद हैं मगर एक पैर नहीं होना उसके इरादों को हर बार कमजोर करता है.

Sponsored

आर्टिफिशियल पैर लगवा कर कराया इलाज

अमित के पिता नवीन मांझी ने बताया कि पुत्र के पैर काटे जाने के बाद उसे चलने फिरने में समस्या आने लगी. आर्टिफिशियल पैर लगवाने की बात तो दूर हम आर्थिक रूप से इतने संपन्न नहीं है कि उसका इलाज भी सही ढंग से करा पाते. ऐसे में हम उसे न तो ट्राई साइकिल खरीद कर दे पा रहे हैं, और ना ही हम उसका आर्टिफिशियल पैर लगवा कर उसका इलाज करवा पा रहे हैं.

Sponsored

दरवाजा खटखटाया लेकिन नहीं मिली कोई मदद

अमित के पिता ने कहा कि तब हमें बताया गया कि सरकार के द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए आर्टिफिशियल रूप से वैशाखी और ट्राई साइकिल आदि का वितरण किया जाता है. जिसके बाद 2 वर्ष तक लगातार मैंने प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के सभी पदाधिकारियों का दरवाजा खटखटाया और एक ट्राई साइकिल देने की गुहार लगाई. पर किसी पदाधिकारी ने हमारी बात नहीं सुनी. नतीजतन अमित भी सीमा की ही तरह एक पैर पर कूद-कूद कर स्कूल जाता है.

Sponsored

अब मंत्री ने दिलाया मदद का भरोसा

इधर मामले की सूचना जब स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों को हुई तब खैर सरपंच संघ के अध्यक्ष अनिल रविदास के द्वारा बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद रविवार सुबह मंत्री सुमित सिंह ने अमित कुमार और उसके परिजनों से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की तथा उन्हें मदद का आश्वासन दिया है.

Sponsored

मदद के लिए वायरल होने का इंतजार क्यों?

मंत्री ने कहा है कि अमित को जल्द ही ट्राई साइकिल दिया जाएगा और आर्टिफिशियल पर भी लगाया जाएगा. अमित और सीमा की कहानी के बाद अब एक सवाल जो उठना लाजिमी है कि आखिर ऐसे और भी कितने बच्चे हैं जिन्हें मदद की आवश्यकता है और उन्हें मदद के लिए वायरल होने का इंतजार है. क्योंकि जो अवधारणा बनाने लगी है उसके अनुसार अगर जब तक वह वायरल नहीं होंगे तब तक किसी भी रूप से उन्हें मदद नहीं पहुंचाई जा सकेगी.

Sponsored

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored