Sponsored
Breaking News

दवाइयों के कारण भालू बन गया छोटा बच्चा, पीठ से लेकर हाथ-पैर में उग आए काले-काले बाल

Sponsored

अपने बच्चे हर किसी को प्यारे होते हैं. खास तौर पर मां के सामने अगर उसके बच्चे को कोई कुछ कह दे तो मामला ज्यादा ही संवेदनशील हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ एक छोटे बच्चे की मां के साथ. Bri Shelby नाम की महिला के कुछ महीने के बच्चे को एक दुर्लभ बीमारी है, जिसकी वजह से बच्चे के शरीर पर बड़े-बड़े बाल उग आए हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों ने जब बच्चे की इस स्थिति को लेकर मज़ाक किया तो मां भड़क पड़ीं.

Sponsored

Bri Shelby ने TikTok अपने बेटे की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे. बेटे की हरकतों को इग्नोर कर सोशल मीडिया पर लोगों ने उसके शरीर के बालों को लेकर छोटे बच्चे को ट्रोल करना शुरू कर दिया. इस बात पर गुस्साई मां ने लोगों को अच्छी तरह खरी-खोटी सुनाई. इस बच्चे को एक गंभीर और रेयर मेडिकल कंडीशन है, जिसमें शरीर के बाल बढ़ने लगते हैं.

Sponsored

क्यों भालू बनता जा रहा है बच्चा? Bri Shelby के बेटे Mateo Hernandez को Congenital Hyperinsulinism नाम की दुर्लभ बीमारी है. ये बीमारी दुनिया में 50 हजार बच्चों में से किसी एक को होती है. बीमारी से लड़ने के लिए बच्चे को पैदा होते ही diazoxide नाम की दवा देनी पड़ी. इस दवा के दुष्प्रभाव की वजह से छोटे से बच्चे के शरीर पर काफी काले और मोटे बाल उगने लगे. धीरेृधीरे ये बाल बच्चे के पूरे शरीर पर निकल आए हैं. बच्चे के चेहरे से लेकर हाथों-पैरों पर भी काफी ज्यादा घने और काले-काले बाल साफ देखे जा सकते हैं. ऐसे में लोगों ने बच्चे की नाक में लगी पाइप पर ध्यान न देकर उसके हाथों-पैरों और चेहरे के अविश्वसनीय बालों पर ज्यादा ध्यान दिया.

Sponsored

 

 

 

input – daily bihar

Sponsored
Sponsored
Pranav prakash

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored