Sponsored
Breaking News

तिरंगे में लिपटा शहीद रामानुज का पार्थिव शरीर बिहार पंहुचा, देशभक्ति के नारों से गूंजा आसमान

Sponsored

शहीद रामानुज कुमार का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव परियों पहुंचा। इसके साथ ही इलाके के लोगों ने ‘रामानुज अमर रहे’ का नारा लगाना शुरू कर दिया। भारत माता के जयकारे और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से पूरा इलाका गूंज रहा था।

लद्दाख में सेना की बस के नदी में गिरने के हादसे में शहीद हुए बिहार के लाल रामानुज कुमार का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव परियों पहुंचा।

Sponsored

इसके साथ ही इलाके के लोगों ने ‘रामानुज अमर रहे’ का नारा लगाना शुरू कर दिया। भारत माता के जयकारे और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से पूरा इलाका गूंज रहा था। अधिकारी और गांव-घर के लोग श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की संख्या में जुटे हैं।

Sponsored
अधिकारी और गांव-घर के लोग श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की संख्या में जुटे

मौके पर पालीगंज एसडीम मुकेश कुमार, पालीगंज के एएसपी के अलावा अन्य कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद हैं। सेना की गाड़ी में शहीद का शव उनके घर तक पहुंचा।

Sponsored

सेना के 7 जवान शहीद

आपको बता दें कि लद्दाख में हुए हादसे में सेना के 7 जवान शहीद हो गए थे। इन 7 जवानों में एक जवान पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के परियों गांव के रहनेवाले ललन यादव का सबसे छोटा बेटा रामानुज कुमार भी थे।

Sponsored
लद्दाख में हुए हादसे में सेना के 7 जवान शहीद

रामानुज के शहीद होने की सूचना के बाद से ही गांव और परिवार में मातम पसर गया था। रामानुज के पिता सदमे में हैं, वे बार-बार बेहोश हो जा रहे हैं। मां और दोनों बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है और परिवार के लोग शोक में डूबे हैं।

Sponsored

महाराष्ट्र के मराठा रेजीमेंट के लिए हुआ था चयन

आपको बता दें कि ललन यादव के तीन बेटा और दो बेटियों में रामानुज सबसे छोटे थे। 23 सितंबर 2016 को उनका चयन महाराष्ट्र के मराठा रेजीमेंट के लिए हुआ था।

Sponsored
बिहार के लाल रामानुज कुमार

रामानुज के दो बड़े भाइयों में एक रेलवे की नौकरी करते हैं जबकि एक भाई प्राइवेट कंपनी में। शहीद रामानुज के चाचा इंद्रदेव प्रसाद यादव ने बताया कि फिलहाल रामानुज लद्दाख में पोस्टेड था।

Sponsored

रामानुज लद्दाख में सड़क हादसे में शहीद

पिछले महीने 20 अप्रैल को बहन की शादी में वह घर आया था और 26 अप्रैल को ड्यूटी पर चले गए थे। चाचा ने बताया कि स्थानीय पुलिस और मुखिया ने उन्हें इस हादसे की सूचना दी।

Sponsored

शहीद जवान रामानुज के चचेरे भाई कुंदन ने बताया कि कल शाम 6:00 बजे स्थानीय पुलिस प्रशासन और पंचायत के प्रतिनिधियों से सूचना मिली कि रामानुज लद्दाख में सड़क हादसे में शहीद हो गए हैं।

Sponsored

लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में हुई दुर्घटना

आपको बता दें कि लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में हुई इस दुर्घटना में भारतीय सेना के 7 जवानों की जान चली गई थी, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे।

Sponsored

सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, 26 सैनिकों का एक दल परतापुर में ट्रांजिट कैंप से हनीफ सब-सेक्टर में एक अग्रिम स्थान की ओर बढ़ रहा था।

Sponsored

सुबह लगभग 9 बजे, थोइस से लगभग 25 किमी दूर वाहन सड़क से फिसलकर लगभग 50-60 फीट नीचे श्योक नदी में जाकर गिरा। इस हादसे में 7 जवानों को मृत घोषित किया गया था।

Sponsored

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored