Sponsored
Breaking News

जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं! केरल के शख्स ने लकड़ी से बना डाली Bullet बाइक

Sponsored

केरल के एक व्यक्ति ने लकड़ी का प्रयोग कर रॉयल एनफील्ड बुलेट तैयार कर साबित कर दिया कि जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लकड़ी से बुलेट बनाने वाले इंसान का नाम जिदहिन करुलाई है, जोकि पेशे से एक इलेक्ट्रीशियन हैं. करुलाई ने करीब दो साल पहले अपनी बाइक को बनाना शुरू किया था, जोकि अब जाकर पूरी हुई है.

Sponsored

Youtube

Sponsored

करुलाई द्वारा बनाई गई बाइक देखने पर कहीं से भी आम जिंदगी में इस्तेमाल की जानें वाली बुलेट से कम नहीं लग रही है. करुलाई ने बाइक बनाने के लिए अलग-अलग तरह की लकड़ी का प्रयोग किया है. टायरों के लिए जहां उन्होंने मलेशियाई लकड़ी का यूज किया, वहीं अन्य पैनलों में रोजवुड और टीक जैसी लकड़ी का उपयोग किया.

Sponsored
Sponsored

खास बात यह कि यह पहला मौका नहीं है, जब करुलाई ने लकड़ी के इस्तेमाल से इस तरह का अनोखा कारनामा किया है. आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब सात साल पहले उन्होंने रॉयल एनफील्ड बुलेट का एक छोटा लकड़ी का मॉडल तैयार किया था, जिसकी इलाके भर में खूब चर्चा हुई थी.

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored