Sponsored
ADMINISTRATION

घूसखोर बिहारी अधिकारी की कहानी, चार साल में सब रजिस्ट्रार हो गए कर्जदार, पत्नी को बनाया करोड़पति

Sponsored

PATNA- चार साल में सब रजिस्ट्रार हो गए कर्जदार, पत्नी करोड़पति : विशेष निगरानी की जांच में स्पष्ट हुआ है कि कटिहार में तीन साल व समस्तीपुर के एक साल की पोस्टिंग के दौरान सब रजिस्ट्रार मणि रंजन ने जमकर काली कमाई की। हैरत की बात है कि खुद 38 लाख रुके कर्जदार हो गए, लेकिन पत्नी सुनीता चार साल में करोड़पति हो गई।

Sponsored

2017 में मणि रंजन कटिहार में सब रजिस्ट्रार के पद थे। तब इनके पास कैश 50 हजार, बैंक बैलेंस 8.19 लाख व अन्य इनवेस्टमेंट 5.95 लाख थे। इनकी पत्नी सुनीता के पास 2017 में 30 हजार कैश, 4.52 लाख बैंक बैलेंस और अन्य इन्वेस्टमेंट 3.17 लाख थे। 2021 में मणि रंजन के कैश में तब्दीली नहीं हुई। पर 2018 में 38 लाख का लोन लिया था। वहीं, इनकी पत्नी का कैश 30 हजार ही रहा। बैंक बैलेंस बढ़कर 5.04 लाख और बीमा व इनवेस्टमेंट 5.04 लाख सालाना हो गया। उन्होंने 2.4 कट्ठा आशियाना ज्योतिपुरम हाउसिंग कॉलोनी व9.2 डिस्मल जमीन कटिहार के हुसैनगंज में खरीदी। पटना के अगमकुंआ में 2017 में अपार्टमेंट लिया।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored