Sponsored
Breaking News

गर्व के क्षण! साक्षी, मानसी और दिव्या ने स्वर्ण पदक पर जीतकर कजाखस्तान में लहराया भारतीय तिरंगा

Sponsored

साक्षी मलिक (SakshiMalik), मानसी अहलावत (Mansi Ahlawat) और दिव्या (Divya) ने कजाखस्तान में आयोजित यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को गर्व के क्षण दिए हैं.

Sponsored

Twitter/Sakhi

Sponsored

इस टूर्नामेंट में साक्षी मलिक पुराने अंदाज में दिखीं और पांच साल में पहली बार इंटरनेशल लेवल पर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. साक्षी ने कजाखस्तान की इरिना कुज्नेत्सोवा को हराकर भारतीय तिरंगा फहराया. साक्षी ने खिताबी मुकाबले को 7-4 से अपने नाम किया. बता दें, इससे पहले साक्षी ने साल 2017 राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता था. एशियन चैंपियनशिप 2020 और 2022 में उन्हें कांस्य पदक मिला था.

Sponsored

साक्षी की तरह ही भारत की बेटी मानसी अहलावत ने भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 57 किलोग्राम भारवर्ग में कजाखस्तान की एमा टिसिना को 3-0 से हराकर स्वर्ण पर कब्जा किया. वहीं, दिव्या काकरन ने 68 किलोग्राम भारवर्ग में मंगोलिया की देलग्रेमा एन्खसाइखान और कजाखस्तान की अल्बिना कैरगेल्डिनोवा को हराकर खिताब अपने नाम किया.  76 किलोग्राम भारवर्ग में पूजा ने भी भारत का मान बढ़ाया है.

Sponsored

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored