Sponsored
Breaking News

खान-पान के लिए यात्रियों से अब अधिक पैसे नहीं ले सकेंगे रेल कर्मी, हुई ये खास व्यवस्था; देखें मेनू

Sponsored

ट्रैन में यात्रा करते वक्त अक्सर आपने देखा होगा की खाने पीने की वस्तुओं के लिए हमें ज्यादा पैसे देने होते है, कई बार रेलवे के वेंडर भी तय से अधिक कीमत ले लेते है। लेकिन दूसरी तरफ रेलवे इस चीज को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है।

Sponsored

इसी क्रम में रेलवे ने एक नया प्रयास किया है जहा से अब यात्रियों से पेंट्रीकार कर्मी किसी भी खान-पान सामग्री की अधिक कीमत नहीं वसूलेंगे। यात्रियों को इसके लिए कैशलेस भुगतान की भी सुविधा मिलेगी जिससे अब ऑनलाइन पेमेंट भी संभव होगा।

Sponsored

रेट चार्ट लगा हुआ आइडी कार्ड

IRCTC की ओर से पेंट्रीकार कर्मी को खान-पान सामग्री का रेट चार्ट लगा आइडी दिया गया है, ताकि यात्रियों को रेट के लिए परेशानी नहीं हो. पूर्व मध्य रेल में आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में पेंट्रीकार कर्मियों को खान-पान की सामग्री का रेट चार्ट का आइडी दिया गया है।

Sponsored

ऐसे में अब कोई भी यात्री मेनू कार्ड देख कर ऑर्डर कर सकते हैं, साथ ही गले में लटके आइडी में क्यूआर कोड दिखेगा जिसके माध्यम से यात्री खानपान सामग्री की कीमत का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

Sponsored

ट्रेन में खान-पान सामग्री की कीमत

  • वेज ब्रेकफास्ट “40
  • स्टैंडर्ड वेज मील “80
  • वेज बिरयानी “80
  • नॉनवेज ब्रेकफास्ट “50
  • स्टैंडर्ड नॉनवेज मील(अंडा करी) “90
  • अंडा बिरयानी “90
  • रेल नीर “15
  • स्टैंडर्ड नॉनवेज मील(चिकेन करी) “130
  • चिकेन बिरयानी “110

मैनेजर का नाम और नंबर रहेगा उपलब्ध

पेंट्रीकार सुविधा वाली ट्रेनों में चलनेवाले मैनेजर का नाम व नंबर भी यात्रियों को उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि किसी तरह की समस्या पर यात्री शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए यात्रियों के बीच मैनेजर का नाम व नंबर वाला स्लीप वितरण होगा. कोच में प्रमुख जगहों पर चिपकाया जायेगा. ट्रेनों में यह सुविधा जल्द उपलब्ध होगी।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored