Sponsored

कैपिटल एक्सप्रेस, जयनगर दानापुर सहित बिहार के इन आठ ट्रेनों का बदल गया टाइम टेबल, देखिए लिस्ट

Sponsored

10 मई से बदल रहा है इन ट्रेनों का टाइम, रोज चलने वाले नोट कर लें समय : पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत चलाई जाने वाली लोकल गाड़ियों और कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के समय बदल दिए गए हैं. दैनिक यात्रियों के लिए ये ट्रेनें काफी जरूरी और काम की हैं. ऐसे में जानकारी सही न होने पर हर दिन लोकल चलने वालों और ऑफिस आदि के लिए जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इन ट्रेनों में दानापुर-राजगीर, दानापुर-जयनगर, कैपिटल एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनें शामिल हैं, जिनका समय बदल दिया गया है.

Sponsored

इन ट्रेनों का बदला है समय
जानकारी के मुताबिक, दानापुर-राजगीर, दानापुर-जयनगर, कैपिटल एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनों का समय बदल दिया गया है. समय में ये बदलाव 10 मई से आंशिक बदलाव के साथ लागू होगा. नये समय के अनुसार दानापुर से गाड़ी संख्या 13234 दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस सुबह 07:00 बजे के बदले सुबह 06:50 बजे खुलेगी. 13226 दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस से दानापुर से सुबह 06:50 बजे के बदले सुबह 07:00 बजे चलेगी.

Sponsored

वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी
पूमरे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 15079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस 4:50 बजे पाटलीपुत्र से प्रस्थान कर 14:56 बजे दीघा ब्रिज हाल्ट पहुंचेगी. इस ट्रेन का पहलेजा घाट और गोरखपुर के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं है. 10 मई से गाड़ी संख्या 13248 राजेंद्रनगर-कामाख्या एक्सप्रेस व 12 मई से गाड़ी संख्या 13246 राजेंद्रनगर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार 23:15 बजे राजेंद्रनगर से प्रस्थान करेगी.

Sponsored

पटना-बरौनी मेमू पैंसेजर स्पेशल का ये है समय
गाड़ी संख्या 03284 पटना-बरौनी मेमू पैंसेजर स्पेशल सुबह 08:15 बजे पटना जंक्शन से खुलेगी. 08:22 बजे सचिवालय हाल्ट, 08.27 बजे फुलवारी शरीफ, 08:40 बजे पाटलिपुत्र, 08:48 बजे दीघा ब्रिज हाल्ट पर रुकते हुए आगे प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का पहलेजाघाट और बरौनी के बीच समय में बदलाव नहीं है. 15527 जयनगर-पटना एक्सप्रेस 03:15 बजे जयनगर से प्रस्थान कर 03:27 बजे खजौली, 03:38-03:40 बजे राजनगर स्टेशनों पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored