Sponsored
Breaking News

एक पैर पर चलकर स्कूल जाने वाली सीमा की गुहार, CM अंकल मुझे पढ़ना है, मेरी मदद कीजिये

Sponsored

महादलित बस्‍ती में रहने वाली सीमा के पढ़ने के जुनून को देखकर मदद के हाथ बढ़ने शुरू हो गए हैं। जमुई के कलेक्‍टर ने सीमा को ट्राइसाइकिल दी ताकि वह आराम से स्‍कूल जा सकें। इसके अलावा आर्टिफिशियल पैर लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस बीच अभिनेता सोनू सूद ने भी सीमा की मदद करने की बात कही है।

10 वर्षीय महादलित दिव्‍यांग छात्रा सीमा के संघर्ष और कठिनाइयों के दिन जल्‍द ही खत्‍म हो सकते हैं। एक पैर से दिव्‍यांग सीमा रोजाना 500 मीटर से ज्‍यादा की दूरी तय कर स्‍कूल पढ़ने जाती थीं।

Sponsored

मीडिया पर उनकी कठिनाइयों से जुड़ी दास्‍तान को प्रमुखता से दिखाया गया था। इसके बाद अब उनकी मदद के लिए शासन-प्रशासन के साथ ही अन्‍य लोग और संगठन भी आगे आने लगे हैं।

Sponsored

जमुई के कलेक्‍टर ने बुधवार को सीमा के घर पहुंचकर उन्‍हें एक ट्राइसाइकिल भेंट की। साथ ही कई तरह के और भी वादे किए। सीमा को आर्टिफिशियल पैर लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

Sponsored

सीएम अंकल मुझे पढ़ना है…मुझे आगे बढ़ना है, मेरी मदद कीजिए…

इसके अलावा शिक्षा विभाग ने भी सीमा की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। इन सबके बीच सीमा ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से भावुक आग्रह करते हुए कहा, ‘सीएम अंकल मुझे पढ़ना है…मुझे आगे बढ़ना है। मेरी मदद कीजिए…’

Sponsored
ADVERTISEMENT
एक पैर से दिव्‍यांग सीमा रोजाना 500 मीटर से ज्‍यादा की दूरी तय कर स्‍कूल पढ़ने जाती थीं

दिव्यांग होने के बाद भी हौसले और जज्बे के साथ पढ़-लिखकर काबिल बनने के लिए एक पैर के सहारे हर दिन स्कूल जाने वाली सीमा की मदद के लिए कई हाथ बढ़ने लगे हैं।

Sponsored

मीडिया पर खबर चलने के बाद डीएम समेत कई अधिकारी महादलित मजदूर की बेटी से मिलने उनके घर पहुंचे। कई संगठनों ने दिव्यांग सीमा को मदद करने का भरोसा दिया है। सीमा 2 साल पहले एक हादसे का शिकार हो गई थी।

Sponsored

इसमें उनका एक पैर खराब हो गया था। इसके बावजूद सीमा के पढ़-लिखकर आगे बढ़ने की जुनून के आगे परिजनों को झुकना पड़ा और स्‍कूल में उनका दाखिला कराया गया। आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद वह पढ़ना चाहती है।

Sponsored

माता-पिता की गरीबी दूर करना चाहती हैं

सीमा मजदूर मां-बाप की गरीबी को दूर करने के लिए शिक्षित होकर काबिल बनना चाहती हैं। सीमा और उनके परिवार वालों को मदद करने के लिए कई लोग सामने आ गए हैं।

Sponsored

शिक्षा विभाग की टीम सीमा के लिए आर्टिफिशियल पैर के लिए मेज़रमेंट करने पहुंची। वहीं, फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने भी सीमा को आर्टिफिशियल लिंब देने का वादा किया है।

Sponsored
अभिनेता सोनू सूद ने भी सीमा को आर्टिफिशियल लिंब देने का वादा किया है

जिला प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने भी सीमा की मदद करने की शुरुआत की है। कई सामाजिक संगठन और निजी तौर पर लोग सीमा और उसके परिवार वालों को मदद करने पहुंच गए।

Sponsored

डीएम ने कीं कई घोषणाएं

डीएम अवनीश कुमार सिंह भी सीमा के घर पहुंचकर छात्रा को ट्राइसाइकिल और प्रोत्साहन राशि प्रदान की। उन्‍होंने सीमा का हौसला भी बढ़ाया।

Sponsored

इस मौके पर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने साफ तौर पर कहा कि जिस स्कूल में सीमा पढ़ती है, वहां एक अतिरिक्त भवन बनेगा। जिस महादलित बस्‍ती में सीमा रहती है, उसका भी कायाकल्‍प किया जाएगा। बस्‍ती में हर कच्‍चा मकान पक्‍का होगा।

Sponsored

पिता करते हैं दिहाड़ी का काम

कल तक जिस सीमा के पास स्कूल जाने के लिए एक बैसाखी नहीं थी उसे लोग मदद करने के लिए पहुंच रहे हैं। सीमा से जब पूछा गया कि मुख्‍यमंत्री और सरकार से वह क्या कहना चाहती हैं?

Sponsored

जवाब में सीमा कहा, ‘सीएम अंकल मुझे पढ़ना है, पढ़ लिखकर आगे बढ़ना है, मुझे मदद कीजिए।’ मौके पर मौजूद सीमा की मां बेबी देवी ने बताया कि दो साल पहले सड़क हादसे में ट्रैक्टर की चपेट में आने से सीमा का एक पैर बुरी तरह से जख्‍मी हो गया था।

Sponsored

बाद में उसे काटना पड़ा था। आपको बताते चलें कि सीमा महादलित परिवार से आती है। उनके पिता बिहार की राजधानी पटना में दिहाड़ी का काम करते हैं।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored