Sponsored
Breaking News

अब नहीं चलेगी गुरुजी की मनमानी:बिना कारण स्कूल से गायब होना मुश्किल, स्कूलों में हर दिन भेजनी होगी रिपोर्ट

Sponsored

सरकारी स्कूलों में अब गुरुजी की मनमानी नहीं चलेगी। पढ़ाई से लेकर व्यवस्था की कड़ी निगरानी होगी। इसके लिए स्कूल से लकर प्रखंड स्तर पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी और फिर इस रिपोर्ट की क्रास चेकिंग भी होगी। कहीं से भी पढ़ाई में बाधा नहीं आए इसे लेकर विशेष व्यवस्था बनाई जा रही है।

Sponsored

हर दिन की रिपोर्ट को लेकर विभाग ने फार्मेट जारी कर दिया है। स्कूल और संकुल के साथ प्रखंड स्तर पर रिपोर्ट विभाग को हर दिन नर्धारित समय पर भेजी जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) अमित कुमार का कहना है कि विद्यालय के संचालन की हर दिन रिपोर्ट मांगी गई है।

Sponsored

बिहार विद्यालय परियोजना पटना की तरफ से हर दिन स्कूलों से आने वाली रिपोर्ट को लेकर जो फाॅर्मेट दिया गया है। उसके अनुसार हर दिन विद्यालय में पदास्थापित अध्यापकों की संख्या, विद्यालय में उपस्थित टीचरों की संख्या और अनाधिकृति रूप से अनुपस्थित शिक्षकों की संख्या देनी होगी। टीचरों के अनुपस्थित होने से संबंधित पूरी जानकारी देनी होगी। इसके साथ स्कूल में नामांकित छात्रों की संख्या वर्ग वार देने के साथ उपस्थिति का डेटा भी वर्गवार देना है।

Sponsored

रिपोर्ट के फॉर्मेट में यह भी कहा गया है कि बाढ़ के पानी के कारण या बाढ़ राहत केंद्र के कारण विद्यालय में कक्षा का संचालन बाधित हो तो उसे भी स्पष्ट करना है। यह पूरा डिटेल प्रधानाध्यापक की तरफ से देना होगा। ऐसा ही एक फार्मेट संकुल तरफ से भी देना होगा। संकुल प्रभारी को भी स्कूलों की पूरी रिपोर्ट बनाकर भेजना होगा। स्कूलों को 11 बजे दिन में हर दिन यह रिपोर्ट संकुल को भेज देना है जबकि संकुल से दिन में दो बजे इस रिपोर्ट को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भेजा जाएगा।

Sponsored

सुबह 10 बजे तक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के ई – मेल diopatna@gmail.com या whatsapp no 8544411739 पर उपलब्ध कराना होगा। प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, विद्यालय अवर निरीक्षक द्वारा अनधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछते हुए 4 दिनों के अन्दर समीक्षा कर अपनी अनुशंसा के साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान को प्रतिवेदन अलग से भेजेंगे। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा दैनिक प्रतिवेदन का समीक्षाकर करेंगे।

Sponsored

एक फार्मेट जिला स्तर पर भी तैयार होगा जिसमें हर दिन की रिपोर्ट होगी। इसमें अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षक के संबंध में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, विद्यालय अवर निरीक्षक से प्राप्त होने वाले प्रतिवेदन को भी समीक्षा के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के सामने प्रस्तुत करना होगा जिसपर कार्रवाई की जाएगी।

Sponsored

 

 

 

input – daily bihar

Sponsored
Sponsored
Pranav prakash

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored