Sponsored
Breaking News

अद्भुत है दरभंगा के नवादा वाली मैया की महिमा, यहां मूर्ति के बदले सिंहासन की होती है पूजा

Sponsored

बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध नवादा गांव स्थित हयहट्ट देवी के मंदिर में मां दुर्गा के सिंहासन की पूजा होती है। आमतौर पर मंदिर में पूजा- अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ हर दिन जुटती है, लेकिन शारदीय नवरात्रा के दौरान लोग उमड़ पड़ते हैं। कलश स्थापना के दिन से ही मां के सिंहासन की पूजा के लिए पड़ोसी देश नेपाल सहित मिथिला के विभिन्न जिलों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का तांता लग जाता है। जो श्रद्धालु मां दुर्गा के सिंहासन की सच्चे मन से पूजा करते हैं, उनकी मनोकामना जरूर पूरी होती है।

Sponsored

स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि हयहट्ट देवी अंकुरित भगवती हैं। जिस जगह पर अभी माता का भव्य मंदिर है, वहां करीब चार सौ साल पहले जंगल था। जंगल में प्रतिदिन गाय को चराने के लिए चरवाहे आते थे और एक गाय जंगल के एक जगह पर अपना दूध बहा देती थी। इस बात की जानकारी होने के बाद ग्रामीणों ने उस जगह को साफ कर एक झोपड़ी बनाकर अंकुरित भगवती की पूजा शुरू कर दी।

Sponsored

कालांतर में गांव के लोगों ने सामूहिक चंदा इकठ्ठा कर सार्वजनिक रूप से भव्य मंदिर का निर्माण कराया। नवादा गांव में सैकडों वर्ष पहले हयहट्ट राजा का डीह हुआ करता था। उन्हीं के नाम पर देवी का नाम हयहट्ट भगवती रखा गया।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Share
Published by
Abhishek Anand
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored