Uncategorized

Bihar Board इंटरमीडिएट रिजल्ट: Commerce स्ट्रीम में 90.38 प्रतिशत परीक्षार्थी पास, Patna के अंकित बने Topper

पटना. बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2022) बुधवार को अभी-अभी जारी हो चुका है. 12वीं के रिजल्ट का इंतजार 13 लाख 46 हजार छात्रों को रहा था. इस बार कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 90.38 प्रतिशत रहा. कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर रहे हैं बीडी कॉलेज पटना के अंकित कुमार गुप्ता. इन्हें कुल 94.6 फीसदी मार्क्स मिले. दूसरे टॉपर के रूप में नवादा के विनीत सिन्हा और पीयूष कुमार रहे. दोनों को 94.4 फीसदी अंक मिले. रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की. इस दौरान बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहे.

Sponsored

बिहार बोर्ड हर वर्ष 10वीं और 12वीं परीक्षा के टॉपरों को पुरस्कृत करता है. पिछले साल भी ज्ञान भवन में आयोजित मेधा दिवस के मौके पर टॉपरों को सम्मानित किया गया था. जिसमें साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीमों में पहला स्थान हासिल करने वाले छात्रों को 1-1 लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया था. दूसरा स्थान हासिल करने वाले छात्रों को 75000 और तीसरे पोजिशन के छात्रों को 50000 रुपये का इनाम दिया गया था. इसके अलावा टॉपरों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और लैपटॉप भी दिए गए थे. इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि बिहार बोर्ड की 12वीं के नतीजों की घोषणा के बाद शिक्षा मंत्री पुरस्कारों का ऐलान कर सकते हैं.

Sponsored

बिहार बोर्ड रिजल्ट 2021 में 12वीं का रिजल्ट 78.04 फीसदी रहा था. आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. यह रिजल्ट साल 2020 के मुकाबले 2.4 फीसदी कम था. 2020 में बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 80.44 फीसदी रहा था. बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (Sarkari Result News) भी होली के तुरंत बाद जारी होने की संभावना है. दरअसल, बिहार बोर्ड हाईस्कूल की कॉपियों का मूल्यांकन कल यानी 17 मार्च 2022 को पूरा हो जाएगा.

Sponsored

Comment here