Breaking NewsInternational

तालिबान की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस: ‘शरिया के अनुसार होंगे महिलाओं के हक़’

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुज़ाहिद

Sponsored

अफ़ग़ानिस्तान पर दोबारा नियंत्रण हासिल करने के बाद तालिबान का पहला संवाददाता सम्मेलन मंगलवार को काबुल में आयोजित हुआ.

Sponsored

कैमरों के सामने पहली बार आए तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुज़ाहिद ने कहा, “20 साल के संघर्ष के बाद हमने देश को आज़ाद कर लिया है और विदेशियों को देश से बाहर निकाल दिया है.”

Sponsored

उन्होंने इसे पूरे देश के लिए गौरव का पल बताया है.

Sponsored

शरिया के अनुसार होंगे महिलाओं के हक़

Sponsored

जबीहुल्लाह मुज़ाहिद कहते हैं, “हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आश्वस्त करना चाहते हैं कि किसी को नुक़सान नहीं होने देंगे.”

Sponsored

तालिबान के प्रवक्ता ने कहा, “हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ कोई उलझन नहीं चाहते हैं.

Sponsored

हमें हमारी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार काम करने का अधिकार है. दूसरे देशों के अलग-अलग दृष्टिकोण, नियम और कानून हैं. हमारे मूल्यों के अनुसार, अफ़ग़ानों को अपने नियम और कानून तय करने का अधिकार है.”

Sponsored

मुज़ाहिद ने कहा, “हम शरिया व्यवस्था के तहत महिलाओं के हक़ तय करने को प्रतिबद्ध हैं. महिलाएं हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने जा रही हैं. हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि उनके साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा.”

Sponsored

‘हमें कोई दुश्मन नहीं चाहिए’

Sponsored

तालिबान के प्रवक्ता ने इस मौके पर कहा, “हम यह तय करेंगे कि अफ़ग़ानिस्तान अब संघर्ष का मैदान नहीं रह गया है. हमने उन सभी को माफ़ कर दिया है, जिन्होंने हमारे ख़िलाफ़ लड़ाइयां लड़ी. अब हमारी दुश्मनी ख़त्म हो गई है.”

Sponsored

जबीहुल्लाह मुज़ाहिद ने कहा, “हम अब बाहर या देश के भीतर कोई दुश्मन नहीं चाहते हैं. अब हम काबुल में अराजकता देखना नहीं चाहते.”

Sponsored

उन्होंने कहा, “हमारी योजना काबुल के द्वार पर रुकने की थी, ताकि संक्रमण की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो जाए. लेकिन दुर्भाग्य से, पिछली सरकार बहुत अक्षम थी. उनके सुरक्षा बल सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ ख़ास न कर सके. ऐसे में हमें ही कुछ करना था.”

Sponsored

मुजाहिद ने कहा, “काबुल के लोगों की सुरक्षा तय करने के लिए हमें काबुल में दाखिल होना पड़ा.”

Sponsored

‘मीडिया को हमारे ख़िलाफ़ काम नहीं करना चाहिए’

Sponsored

तालिबान के प्रेस कॉन्फ़्रेंस में इसके प्रवक्ता जबीहुल्ला मुज़ाहिद ने कहा, “अपने सांस्कृतिक ढांचे के भीतर हम मीडिया के प्रति प्रतिबद्ध हैं.”

Sponsored

उन्होंने कहा, “मीडिया को हमारी कमियों पर ध्यान देना चाहिए, ताकि हम राष्ट्र की अच्छे से सेवा कर सकें. लेकिन मीडिया को भी ये ध्यान में रखना चाहिए कि इस्लामी मूल्यों के ख़िलाफ़ कोई काम नहीं होना चाहिए.”

Sponsored

‘महिलाएं हमारे ढांचे के भीतर काम कर सकती हैं’

Sponsored

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुज़ाहिद ने महिला अधिकारों के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा, “हम महिलाओं को अपनी व्यवस्था के भीतर काम करने और पढ़ने की अनुमति देने जा रहे हैं. महिलाएं हमारे समाज और हमारे ढांचे के भीतर अब बहुत सक्रिय होने जा रही हैं.”

Sponsored

‘प्राइवेट मीडिया आज़ाद रह सकता है’

Sponsored

तालिबान के प्रवक्ता ने साफ़ किया कि उनके शासन के दौरान प्राइवेट मीडिया पहले की तरह काम करता रहेगा.

Sponsored

मुज़ाहिद कहते हैं, “मैं मीडिया को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम अपने सांस्कृतिक ढांचे के भीतर मीडिया के प्रति प्रतिबद्ध हैं.”

Sponsored

किसी से नहीं होगी पूछताछ

Sponsored

विदेशी सुरक्षा बलों के साथ काम करने वाले ठेकेदारों और अनुवादकों के बारे में सवाल पूछे जाने पर जबीहुल्लाह मुज़ाहिद ने कहा, “हम किसी के साथ बदला लेने नहीं जा रहे हैं.”

Sponsored

वे कहते हैं, “जो युवा अफ़ग़ानिस्तान में पले-बढ़े हैं, हम नहीं चाहते कि वे यहां से चले जाएं. वे हमारी संपत्ति हैं. कोई भी उनके दरवाजे पर दस्तक देने और उनसे यह पूछने वाला नहीं है कि वे किसके लिए काम कर रहे हैं.”

Sponsored

उन्होंने आगे कहा, “ऐसे लोग हमारे शासन में सुरक्षित रहने जा रहे हैं. किसी से पूछताछ या उनका पीछा नहीं किया जाएगा.”

Sponsored

हमने सभी को माफ कर दिया है

Sponsored

तालिबान के प्रवक्ता ने बताया, “हमने अफ़ग़ानिस्तान में स्थिरता या शांति पाने के लिए सभी को माफ़ कर दिया है.”

Sponsored

उन्होंने कहा, “हमारे लड़ाके और लोग, हम सब मिलकर यह तय करेंगे कि हम अपने साथ दूसरे सभी पक्षों और गुटों को ला सकें.”

Sponsored

मुज़ाहिद ने कहा, “जिन अफ़ग़ानों की जान दुश्मन सेना के लिए लड़ने के चलते चली गई, ये उनकी अपनी गलती थी. हमने तो कुछ ही दिनों में पूरे देश को जीत लिया.”

Sponsored

हम सरकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं

Sponsored

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया है, “सरकार बनने के बाद हम तय करेंगे कि कौन से क़ानून पेश किए जाएंगे.”

Sponsored

उन्होंने कहा, “एक बात मैं कहना चाहता हूं कि हम सरकार बनाने पर गंभीरता से काम कर रहे हैं. इसकी घोषणा सब कुछ तय होने के बाद की जाएगी.”

Sponsored

मुज़ाहिद के अनुसार, “देश की सभी सीमाएं हमारे नियंत्रण में हैं.”

Sponsored

उन्होंने एक बार फिर कहा, “मीडिया को हमारे ख़िलाफ़ काम नहीं करना चाहिए. उन्हें देश की एकता के लिए काम करना चाहिए.”

Sponsored

,

Sponsored

source:bbc.com/hindi

Sponsored

Comment here