---Advertisement---

SP बेटे ने किया ASI मां को सैल्यूट…इस सुंदर तस्वीर पर लोग मां-बेटे को इंटरनेट पर कर रहे हैं सलाम

मां अपने बच्चों को खुद से आगे देखना चाहती है. उसके सपने को साकार होता देख उससे ज्यादा किसी को खुशी नहीं होती है. ऐसे ही एक ASI मां और उसके SP बेटे की तस्वीर सामने आई है. दोनों एक दूसरे को सैल्यूट कर रहे हैं.

 

तस्वीर को गुजरात लोक सेवा आयोग के चेयरमैन दिनेश दासा ने शेयर किया है. इसका कैप्शन लिखा है, एएसआई मां के लिए इससे ज्यादा संतोषजनक मौका क्या होगा जब उसका एसपी बेटा  उसके सामने ममता और प्यार भरी वर्षों की प्रतिबद्धता और समर्पण को लेकर सैल्यूट कर रहा हो.

SP vishalSP vishal

 

तस्वीर में एसपी विशाल हैं और वह अपनी एएसआई मां को सैल्यूट कर रहे हैं. इसके जवाब में खुशी से भरी हुई मां बी सैल्यूट कर रही हैं.

इस तस्वीर के सामने आने के बाद एसपी विशाल के स्कूल के दोस्तों ने कमेंट किया है. रौनक ने लिखा, साल 2009 में मैं क्लास 6 में था. उस समय वह हमारे स्कूल आए थे और 5000 मीटर दौड़ जीतकर गए थे. 10 साल बाद उन्हें इस तरह हाईरैंक में देखना काफी सुखद है.

 

Input: Indiatimes

---Advertisement---

LATEST Post