ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

सत्ता गई तो BJP कोटे के मंत्रियों का हटने लगा नेम प्लेट, पूर्व मंत्री का लग रहा साइन बोर्ड

बिहार में सरकार से बर्खास्त किए जाने के बाद बीजेपी के मंत्रियों के आवास से मंत्री वाला नेम प्लेट हटाया जा रहा है। मंगलवार को सीएम नीतीश के इस्तीफे के बाद देर रात बीजेपी के मंत्रियों को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था। जिसके बाद बुधवार की सुबह से ही उनके आवासों से पुराना नेम प्लेट बदला जा रहा है।

Sponsored

बिहार सरकार के तत्कालीन डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के आवास पर पूर्व डिप्टी सीएम का नेम प्लेट लगा दिया गया है। इसके साथ ही नीतीश सरकार में मंत्री रहे अन्य बीजेपी नेताओं के आवास से भी मंत्री वाले नेम प्लेट बदल दिए जाएंगे।

Sponsored

एनडीए के नेता के तौर पर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद राज्य कैबिनेट के सभी मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया गया था बर्खास्तगी की अधिसूचना बिहार सरकार के मंत्रिमंडल विभाग ने मंगलवार की देर रात जारी कर दी थी। नीतीश कैबिनेट से मंत्रियों की बर्खास्तगी के बाद सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री रहे बीजेपी नेताओं के आवास से मंत्री वाला नेम प्लेट हटा दिया गया है।

Sponsored

Comment here