बंदर एक ऐसा जानवर है जिसे बहुत ही बुद्धिमान समझा जाता है. इस बात को बिहार के सासाराम में एक घायल बंदर ने सच कर दिखाया है. वह अपने इलाज के लिए क्लीनिक आ पहुंचा. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मंगलवार को शाहजुमा इलाके के डॉ. एसएम अहमद के क्लीनिक में एक बंदर इलाज के लिए आई, ये मादा बंदर अपने बच्चे को अपनी छाती से जकड़े हुए थी.
Twitter
डॉक्टर का कहना था कि वह समझ गए थे कि बंदर घायल है. इसलिए वह उनके क्लीनिक इलाज के लिए आई है. क्लीनिक के अंदर आकर मादा बंदर बेंच पर चढ़कर अपना घाव दिखाया. उसके सिर पर चोट के निशान थे, जबकि उसकी बच्ची के पैर में भी चोट के निशान थे. वह दोनों घायल थे.
सासाराम में जब एक बंदर अपने बच्चे के साथ खुद का इलाज़ करवाने पहुंचा निजी अस्पताल। इलाज़ करने वाले डॉक्टर एस एम अहमद खुद को सौभाग्यशाली समझ रहे है की हनुमान जी खुद चलकर इनके पास पहुंचे pic.twitter.com/0NPrAtV6NU
— rajeshkumarojha (@rajeshrepoter) June 8, 2022
सम्बंधित ख़बरें





डॉ. अहमद ने टिटनेस का इंजेक्शन लगाया और दोनों बंदरों के घावों पर मरहम भी लगाया. दोनों बंदरों का इलाज करने के बाद डॉक्टर ने भीड़ को हटने करने के लिए कहा ताकि वह बिना किसी परेशानी के बाहर निकल सके.
Hanuman ji Dr ahmed se ilaaj karane
— The Democratic News Daily (@TheDemocraticD6) June 8, 2022
गौरतलब है कि पिछले साल कर्नाटक के एक अस्पताल के प्रवेश द्वार पर खड़े एक घायल लंगूर का एक वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में लंगूर दांदेली के पाटिल अस्पताल के बाहर धैर्य से बैठी नज़र आ रही थी. कुछ देर बाद डॉ. द्वारा उसकी मदद करते उसके घावों को साफ कर उस पर दवा लगाते देखा गया था.