---Advertisement---

मधेपुरा कालगर्ल प्रकरण का सिंघम ने किया पर्दाफाश, तीन पर गिरी गाज, डीएसपी को क्लीन चिट लेकिन होगी कार्रवाई

मधेपुरा एसपी के मोबाइल चोरी और कालगर्ल कनेक्शन का ‘सिंघम’ डीआइजी शिवदीप लांडे ने बुधवार को पर्दाफाश किया। मामले में मधेपुरा के डीएसपी मुख्यालय अमरकांत चौबे को कालगर्ल कनेक्शन पर क्लिनचिट दी गई, जबकि मोबाइल चोरी में लापरवाही बरतने के आरोप में पद से हटाने व विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।

  1. मधेपुरा के सदर एसडीपीओ को निलंबित करने की अनुशंसा
  2. कालगर्ल कनेक्शन में डीएसपी मुख्यालय को मिली क्लिनचिट
  3. पद से हटाने व विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा

इस मामले में पकड़ायी एक महिला के बयान का वीडियो वायरल करने के मामले में मधेपुरा के सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। वहीं इस मामले में मधेपुरा टेक्निकल सेल के धीरेंद्र व प्रभात एवं सहरसा थाना के पुअनि ब्रजेश कुमार चौहान, टेक्निकल सेल के अमर कुमार, जवान अमरेंद्र सिंह, इंदू कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। सहरसा व मधेपुरा के सदर थानाध्यक्ष के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है। आरोपित महिला की गिरफ्तारी का भी आदेश दिया गया है।

---Advertisement---

LATEST Post