---Advertisement---

बिहार सरकार से 50 हजार रुपये पाने वालों में से 37 उम्मीदवारों का 66वीं BPSC में चयन

BPSC Exam Result : मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित 37 अभ्यर्थियों का चयन बीपीएससी द्वारा आयोजित 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 में हुआ है।

मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित 37 अभ्यर्थियों का चयन बीपीएससी द्वारा आयोजित 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 में हुआ है।

इसमें टॉप 50 में शामिल सदानंद कुमार (रैंक-8), मयंक प्रकाश (रैंक-14), मिथिलेश कुमार (रैंक-24), मोहम्मद मसरूर अख़्तर (रैंक-25) व विनय कुमार (रैंक-50) उल्लेखनीय हैं।

अब तक 71 अभ्यर्थियों का चयन

इस योजना का संचालन पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है। इस योजना से लाभान्वित 71 अभ्यर्थियों का चयन अब तक हुआ है।

37 अभ्यर्थियों को वर्ष 2021 में, 06 अभ्यर्थियों को वर्ष 2020, 18 को वर्ष 2019 और 10 अभ्यर्थियों को वर्ष 2018 में इस योजना का लाभ मिला था।

So far 71 candidates who have benefited from this scheme have been selected.
इस योजना से लाभान्वित 71 अभ्यर्थियों का चयन अब तक हुआ है

इन सभी अभ्यर्थियों की सफलता पर उपमुख्यमंत्री-सह- पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रेणु देवी ने प्रसन्नता व्यक्त की है और सभी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामना दी है।

क्या है योजना?

इस योजना के तहत राज्य सरकार उन उम्मीदवारों को आर्थिक सहायता देगी, जो केंद्र लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और राज्य लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे।

इसी महीने राज्य सरकार ने इस योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसे इस साल से लागू कर दिया जाएगा. इस योजना का संचालन राज्य सरकार के ओबीसी/ईबीसी विभाग द्वारा किया जाएगा।

कितनी मिलेगी आर्थिक मदद?

ऐसा कहा कि पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को बीपीएससी की मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50 हजार देता है।

इसी तरह यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होने पर 1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। यह पैसा उम्मीदवार को एकमुश्त दिया जाएगा ताकि उसे मुख्य परीक्षा की तैयारी में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। सरकार पूरा पैसा उम्मीदवार के बैंक खाते में डाल देगी।