बिहार में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई है। लेकिन गोपालगंज से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें खेसाली लालू यादव का गाना बज रहा है और छात्र उसे देख रहे हैं।
बिहार के मिडिल स्कूलों में पढ़ाई करने वाले गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों के बेहतर पढ़ाई के लिए स्मार्ट क्लास की शुरूआत की गई।
इस क्लास में बड़ी स्क्रीन पर साइंस और मैथ की पढ़ाई होती है। लेकिन गोपालगंज से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्मार्ट क्लास में अश्लील गीत देखते कुछ बच्चों को देखा जा सकता है। ये वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अचानक क्लास में बजने लगा अश्लील गीत
स्मार्ट क्लास में भोजपुरी व अश्लील गीत देखते कुछ छात्रों का वीडियो शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो मांझा प्रखंड के धर्मपरसा हाई स्कूल का बताया जा रहा है।

हालांकि, वारयल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नेक्स्ट बिहार नहीं करता है। वायरल वीडियो को देखकर हर कोई शिक्षा के मंदिर में छात्रों की इस कारतूत को लेकर चर्चा कर रहा है।
स्मार्ट क्लास में देख रहे थे खेसारी का गाना
वायरल हुए वीडियो में धर्मपरसा हाई स्कूल में स्मार्ट क्लास में एलईडी स्क्रीन पर खेसारी लाल यादव के गीत का वीडियो बजाकर छात्र मनोरंजन कर रहे हैं। तभी किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।
सरकारी स्कूल… डिजिटल क्लासरूम और अब देख लीजिए पढ़ाई…. गोपालगंज का वीडियो है. स्मार्ट क्लास में खेसारी लाल के फैन पढ़ रहे हैं. गोपालगंज के मांझागढ़ प्रखंड के धर्मपरसा हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज का मामला है. वीडियो- गोपालगंज से अवेधश कुमार.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/FfMMLjr6sm
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) July 27, 2022
सम्बंधित ख़बरें
Muzaffarpur की स्टंटबाज हसीना का Video हुआ Viral, अब Police पड़ी पीछे तो …Muzaffarpur में Flipkart Delivery Boys का प्रदर्शन जारी, वापस हो रहे सैकड़ों ऑर्डर्सनए साल पर मुजफ्फरपुरवासियों के लिए खुशखबरी, सिकंदरपुर झील में बोटिंग के साथ आएंगी ये नई सुविधाएं…कोहरे की चादर में लिपटा मुजफ्फरपुर, बढ़ती ठंड और खराब हवा ने बढ़ाई मुश्किलें, जानिए दिन और रात का तापमान…बिहार का विकास: मुजफ्फरपुर सहित 10 जिलों में हवाई अड्डों का होगा विकास, जल्द ही मिलेंगी उड़ान सुविधाएं!
वायरल वीडियो में खेसारी का भोजपुरी का एक अश्लील गीत बज रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग इंटरनेट मीडिया लोग इसे पोस्ट को देखकर विद्यालय की व्यवस्था पर सवाल उठाना शुरू कर दिए हैं।
प्राचार्य बोले- छात्रों ने की शरारत
इस संबंध में प्राचार्य अनवर अली ने बताया कि शुक्रवार को लंच के बाद शिक्षक नमाज पढ़ने चले गए थे। विद्यालय में दो-तीन शिक्षक ही बचे थे। इसी दौरान प्रथम तल्ले पर चल रहे स्मार्ट क्लास में छात्रों ने शरारत से भोजपुरी गीत बजाकर वीडियो वायरल किया है।
स्मार्ट क्लास में अश्लील गीत देखते छात्रों का वीडियो वायरल होने के बाद डीईओ राजकुमार शर्मा का कहना है कि ये गलत है। इस मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।