---Advertisement---

बिहार में शादी के पांच दिन पहले लड़की के लिए आए एक फोन ने मचा दी सनसनी, सीधे थाने पहुंचा परिवार

गोपालगंज के एक घर में शादी की खुशियों में एक काल ने ऐसी अड़चन डाली कि आशंकित स्वजन थाने पहुंच गए। विवाह के पांच दिन पहले रविवार को फोनकर के एक लड़के ने युवती के परिवार से कहा कि अगर बेटी की शादी की तो गोली मार दूंगा। अलग-अलग मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर युवक दूल्हे के स्वजनों को भी धमका रहा है। लड़की के साथ लड़के का परिवार भी दहशत में है। इस संबंध में फुलवरिया थाने में एफआइआर हुई है। मामले में हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस को मिली लिखित शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत होता है। परिवार को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी। सुरक्षा के बीच शादी समारोह भी संपन्न कराया जाएगा।

इस संबंध में लड़की के भाई ने बताया कि उसकी बहन की शादी पांच दिन बाद 17 सितंबर को होनी है। एक युवक द्वारा लड़की के घर फोन करके लगातार धमकियां दी जा रही हैं। फोनपर विवाह करने से मना किया जा रहा है। युवक कह रहा है कि शादी की तो गोली मारकर हत्या कर दूंगा। यही नहीं, दूल्हा पक्ष के घर के लोगों को भी उक्त युवक द्वारा धमकाया जा रहा है। मामले में स्थानीय थाने में पीड़ित पक्ष द्वारा लिखित शिकायत दी गई है। इसमें धमकी देने वाले के मोबाइल नंबर का भी जिक्र किया गया है। पुलिस ने बताया कि आवेदन में पीड़ित पक्ष द्वारा युवक की पहचान नहीं बताई गई है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। हालांकि इस मामले लिखित आवेदन के आधार पर छानबीन की जा रही है। वहीं धमकी भरे काल वाले नंबर को ट्रेस कर आरोपित की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। कहा जा रहा है कि जिन नंबरों से फोन आ रहा है वह सिवान का है।

---Advertisement---

LATEST Post