SITAMADHI =बीती रात से हो रही भारी बारिश की वजह से जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पुपरी की स्थिति देखिये। अभी भी भारी बारिश हो ही रही है। ऐसे स्थिति में बाढ़ आने की डर सता रही हैं : इस सीजन की पहली तेज मानसूनी बारिश, सामान्य से 93 प्रतिशत अधिक वर्षा , अधिकतम पारा 5 डिग्री गिरा, बारिश से किसानों में खुशी, शुरू की धान की रोपनी, कई किसानों ने बिचड़ा भी खेतों में डाला, मौसम पूर्वानुमान } अगले 24 से 48 घंटे में जिले में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई जा रही
सीतामढ़ी जिले के इस मानसूनी सीजन में पहली बार मंगलवार को भारी औसत 20.6 एमएम बारिश हुई है। जो औसत 10.7 से 93 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान सबसे अधिक डुमरा में 57.6 एमएम और सबसे कम बैरगनिया 5.6 एमएम बारिश हुई। दिन भर आसमान में बादल छाये रहे व पूरवा हवा की गति भी तेज रही। इसके कारण अधिकतम तापमान 4.8 डिग्री 29.4 डिग्री पहुंच गई वहीं न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री गिरकर 25.5 डिग्री रही। बारिश के बाद जहां एक ओर लोगों को बीते पांच दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से राहत मिली। कृषि मौसम वैज्ञानिक सह नोडल पदाधिकारी डॉ. राम ईश्वर प्रसाद ने बताया कि अगले 24 से 48 घण्टे में जिले में मध्य से भारी बारिश हो सकती है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगी।
बथनाहा। बारिश के साथ ही किसानों में खुशी की लहर है। मंगलवार की सुबह मानसूनी भारी बारिश से किसान धान की फसल की तैयारी में जुट गए हैं। जो किसान अभी तक बिचड़े नहीं डाल सके थे, उन्होंने ने भी बारिश के बाद बिचड़े की तैयारी प्रारंभ कर दी है। धान की फसल के लिए मृगदाह और आद्रा नक्षत्र की बारिश काफी महत्वर्पूण होती है। मृगदाह में तो बारिश हुई ही नहीं, आद्र्रा में प्रखंड क्षेत्र के कुछ ही हिस्सों में थोड़ी-बहुत बारिश अब तक हो सकी थी। बारिश के बाद किसान खेतों की तरफ बढ़ते दिखे। िजन किसानों का बिचड़ा तैयार था, वे ट्रैक्टर से खेत की जुताई के साथ ही बिचड़ा उखाड़ने व रोपनी भी करने में जुटे रहे। किसानों ने कहा कि अब बिचड़ा डालने में भी तेजी आएगी।