अपने माता पिता के साथ रहकर कराटे की तैयारी की। स्टील फैक्ट्री में मजदूर का काम करने वाले के पुत्र नीरज ने कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपने गांव का नाम रौशन किया है। झाड़खंड…
बिहार के सारण के लाल ने एक बार फिर देश का मन बढ़ाया है। चार देशों के बीच आयोजित कराटे प्रतियोगिता में सारण के नीरज ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
तरैया थाना क्षेत्र के गुनराजपुर गांव निवासी नवलाख राय के पुत्र नीरज कुमार ने बांग्लादेश में इंटरनेशनल बी०जी० कराटे चैंपियनशिप में पदक हासिल की है।
ब्लैक बेल्ट कैटेगरी के काटा में स्वर्ण पदक
इस चैंपियनशिप में बांग्लादेश के साथ भारतवर्ष, नेपाल,श्रीलंका की टीम ने भी कराटे में हिस्सा लिया था। यह चैंपियनशिप बांग्लादेश के बीकेएसपी स्पोर्ट्स विलेज इंदौर स्टेडियम ढाका संपन्न हुआ।
जिसमें नीरज ने 21 वर्ष से ऊपर ब्लैक बेल्ट कैटेगरी के काटा में स्वर्ण पदक हासिल किया है। नीरज के जीत के बाद ख़ुशी का माहौल है।
सम्बंधित ख़बरें
सारण सहित रोशन किया देश का नाम
जिससे सारण सहित देश का नाम रोशन किया है। वही पदक विजेता बच्चों को झारखंड के राज्यपाल श्री रमेश बैस ने राजभवन में नीरज से मुलाकात करते हुए सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना किया।