---Advertisement---

बिहार के रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर, इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में बढ़ोतरी, जाने किन जिलों को होगा लाभ।

यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे समय समय पर ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी करता है। साथ ही कुछ ट्रेनों के फेरों में भी बढ़ोतरी करता है। ट्रेन के किराए, समय फेरे से लेकर हर तरह की जानकारी को रेलवे अपने आधिकारिक वेबसाइट के अलावा सोशल मीडिया साइट्स ट्विटर पर अपडेट करता है।

इसी कड़ी में रेलवे के द्वारा राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच परिचालित होने वाली चार जोड़ी यानी 8 स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया है। इसके अलावा दरभंगा से बैरगनिया, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, कप्तानगंज के रास्ते अजमेर तक चलने वाली गाड़ी संख्या 05537/05538 दरभंगा-अजमेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन के फेरे में बढ़ोतरी की गई है। वहीं, ट्रेन नंबर 02133/02134 बीडीटीएस-जबलपुर एसएफ स्पेशल ट्रेन की यात्राओं में विस्तार किया गया है। रेलवे के द्वारा यात्रियों की तरफ से हो रही मांग तथा उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

बता दें कि गाड़ी नंबर-09037, बान्द्रा टर्मिनस-बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में 30 दिसंबर तक विस्तार किया गया। गाड़ी नंबर- 09038, बाड़मेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में 31 दिसंबर तक विस्तार। गाड़ी नंबर- 09039, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में 28 दिसंबर तक विस्तार हुआ। वहीं गाड़ी नंबर- 09040, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में 29 दिसंबर तक विस्तार किया गया।

गाड़ी नंबर- 09067, बान्द्रा टर्मिनस- उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में 26 दिसंबर तक विस्तार किया गया।गाड़ी नंबर- 09068, उदयपुर – बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में दिनांक 27 दिसंबर तक विस्तार किया गया। गाड़ी नंबर- 09007, बान्द्रा टर्मिनस-भिवानी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में 29 दिसंबर तक विस्तार किया गया।

---Advertisement---

LATEST Post