प्यार, तकरार और ब्रेकअप। आजकल युवाओं के बीच यह आम बात हो गई है। गर्लफ्रेड-बॉयफ्रेंड के बीच ब्रेकअप की जानकारी अक्सर किसी को नहीं मिल पाती है क्योंकि दोनों इसे छिपाते हैं। लेकिन, बिहार के समस्तीपुर से गर्लफ्रेड से ब्रेकअप का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जब दो दिल जुड़े तो किसी को पता नहीं चला। लेकिन दिलों के टूटने पर ऐसा धमाका हुआ कि पिस्टल तक निकल गया। बॉयफ्रेंड ने ब्रेकअप का जोरदार जश्न मनाया। इस मौके पर उसने साज-सज्जा, नाच-गान, खान-पान से भरपूर रंगीन महफिल सजाई और पिस्टल से केक काटकर अपनी भावनाओं का इजहार किया। उसके बाद हथियार लहरा-लहरा कर दोस्तों के साथ मस्ती और डांस किया। इसका वीडियो बनाकर वायरल भी किया गया।
यह घटना समस्तीपुर के विद्यापति नगर इलाके की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल होता रहा। वीडियो में एक युवक अपने दोस्तों के साथ सजे-धजे एक घर में पिस्टल से केक काटते दिख रहा है। वायरल वीडियो में केक पर अमित एंड निशा ब्रेकअप डे लिखा हुआ है। वीडियो में पीछे दर्द भरा भोजपुरी गाना उ त दूसरा के डोली में सवार हो गईल, तीर हमरा करेजवा के पार हो गईल गाना भी बज रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान इस वीडियो के दावे की पुष्टि नहीं करता है।
चर्चा के अनुसार, यह वीडियो समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाने के मनियारपुर गांव का है। वीडियो देखने से लगता है कि यह ब्रेकअप पार्टी वैसी जगह आयोजित की गयी है, जो आबादी से हटकर है। इसके लिए युवक ने बेहतर साज-सज्जा की है। रंग बिरंगी रोशनी वाले बल्ब भी लगाये गये हैं। ड्रोन कैमरा से पार्टी की तस्वीर भी ली जा रही है। पार्टी में खाने-पीने की भी व्यवस्था थी। हालांकि, यह वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। वायरल वीडियो में एक युवक अपने दर्जनों दोस्तों के साथ प्रेमिका की याद में ब्रेकअप पार्टी मनाते हुए पिस्टल से केक काटते दिखाई दे रहा है।
सम्बंधित ख़बरें
इस दौरान बगल में खड़े एक शख्स के हाथ में भी देसी कट्टा दिख रहा है। पार्टी में मौजूद कुछ युवक नाबालिग लग रहे हैं। इस मामले में पूछने पर घटहो थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि वीडियो की जानकारी मिली है। इसकी सत्यता की जांच की जा रही है।