Matt Johnson
कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के एक महीने पूरे हो चुके हैं। सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा 31वें दिन कर्नाटक के मायासांद्रा में पहुंच चुकी है
सोनिया और राहुल की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिनकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई। यात्रा के दौरान राहुल ने सोनिया गांधी के जूते का फीता बांधा, उन्हें अधिक चलने से रोका, इस दौरान कई बार मां-बेटे के प्रेम की झलक देखने को मिली
राहुल के साथ कई बुजुर्गों की तस्वीर वायरल हुई है। इसमें वह बुजुर्गों को गले लगाते हुए दिख रहे हैं। बुजुर्ग भी उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं
बुजुर्गों को गले लगाते हुए दिखे राहुल
अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी धार्मिक स्थलों पर भी पहुंचे। वह अलग-अलग मठ और मंदिरों में पहुंचे। पूजा पाठक की। इसके अलावा चर्च और दरगाह भी पहुंचे। इनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कई जगह दिव्यांगजन भी शामिल हुए। कई तस्वीरें सामने आईं हैं, जिनमें राहुल दिव्यांगों का हाथ पकड़कर आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। राहुल की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।