एक्टर नसीरुद्दीन शाह की वेब सीरीज बंदिश बेंडिट्स के एक्टर अमित मिस्त्री अब इस दुनिया में नहीं रहे. 23 अप्रैल को कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया. अमित ने कई हिंदी और गुजराती फिल्मों-शोज में काम किया है. उनके चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
CINTAA ने जताया दुख
द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) ने एक्टर की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अमित को ट्रिब्यूट दिया गया है और फैंस को बताया गया कि वो 2004 से मेंबर थे.
बॉलीवुड और टीवी के भी कई सितारों ने शोक जताया है. सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है. एक्टर करण वी ग्रोवर ने लिखा- अमित मिस्त्री के अचानक निधन की खबर से शॉक्ड हूं. कुब्रा सैत ने लिखा- आपको बहुत याद करेंगे. परिवार को संवेदना.
#CINTAA expresses its deepest condolence on the demise of #AmitMistry (Member since 2004) @Djariwalla @actormanojjoshi @amitbehl1 @SuneelSinha @deepakqazir @NupurAlankar @abhhaybhaargava @sanjaymbhatia @rajeshwarisachd @neelukohliactor @JhankalRavi @rakufired @GhanshyamSriv19 pic.twitter.com/poax6xRUkx
— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) April 23, 2021
Shocking and deeply saddening news #Amitmistry
Peace be upon u brother https://t.co/E6VmAfEz3V— Karan V Grover 🇮🇳 (@karanvgrover22) April 23, 2021
सम्बंधित ख़बरें





बता दें कि एक्टर ने क्या कहना, 99, शोर इन द सिटी, यमला पगला दीवाना, ए जेंटलमैन, Bey Yaar, गली गली चोर है, Ek Chalis Ki Last Local, क्या कहना जैसी फिल्मों में काम किया.
वो बंदिश बेंडिट्स नाम की वेब सीरीज में दिखे थे. इस में वो देवेंद्र राठौड़ के किरदार में थे. वो नसीरुद्दीन शाह के बेटे के रोल में थे. अमित ने टीवी शोज में भी काम किया. वो सात फेरों की हेरा फेरी, वोह, ये दुनिया है रंगीन, सुभ मंगल सावधान, दफा 420, तेनाली रामा, मैडम सर जैसे शोज में एक्टिंग की.
Input: Aajtak