AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

VVIP कल्चर की भेंट चढ़ी महिला, राष्ट्रपति के काफिले को लेकर रोका गया था ट्रैफिक, जाम में फंसी एंबुलेंस में हो गई महिला की मौत

कानपुर. इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (Indian Industries Association) की कानपुर चैप्टर की महिला विंग की अध्यक्ष वंदना मिश्रा निधन (Vandana Mishra Death) हो गया है. जाम में फंसने से वंदना की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को राष्ट्रपति के दौरे को लेकर ट्रैफिक रोका गया था. रीजेंसी अस्पताल जाते वक्त काफी लंबा जाम लगा था. वंदना मिश्रा के पति पुलिस के सामने रोते-गिड़गिड़ाते रहे लेकिन जाम नहीं खुला. माना जा रहा है कि दम मिनट पहले अगर वंदना को अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो उनकी जान बच सकती थी.

Sponsored




Sponsored

अब इस घटना के बाद पुलिस कमिश्नर ने परिवार से माफी मांगी है. कमिश्नर ने ट्वीट किया  है. वंदना मिश्रा का परिवार कानपुर के किदवई नगर में रहता है. कानपुर पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, महामहिम राष्ट्रपति वन्दना मिश्रा के असामयिक व निधन से व्यथित हुए. उन्होंने पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी को बुलाकर जानकारी ली व शोक संतप्त परिवार तक उनका संदेश पहुंचाने को कहा. दोनों अधिकारियों ने अंत्येष्टि में शामिल होकर शोकाकुल परिवार तक महामहिम का संदेश पहुंचाया.

Sponsored

 

Sponsored


Sponsored

निधन के बाद पुलिस ने मांगी माफी
वंदना मिश्रा के निधन के बाद पुलिस ने एक ट्वीट कर माफी भी मांगी है. पुलिस कमिश्रर ने अपने ट्वीट में लिखा,’ आईआईए की अध्यक्षा वन्दना मिश्रा के निधन के लिए कानपुर नगर पुलिस और व्यक्तिगत रूप से मैं क्षमा प्रार्थी हूं. भविष्य के लिए यह बड़ा सबक है. हम प्रण करते हैं कि हमारी रूट व्यवस्था ऐसी होगी कि न्यूनतम समय के लिए नागरिकों को रोका जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो.

Sponsored


Sponsored

Sponsored

कमिश्रर ने की बड़ी कार्रवाई
IIA अध्यक्ष वंदना मिश्रा की मौत के बाद अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस कमिश्रर ने दरोगा समेत 3 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है.

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Sponsored

input – News18

Sponsored

Comment here