---Advertisement---

अब कोहली कैप्टन नहीं: Virat Kohli ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी, अफ्रीका में हार के बाद बड़ा फैसला

साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार के बाद विराट कोहली ने बड़ा फैसला लिया है. शनिवार शाम को विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है. विराट कोहली ने ट्विटर पर एक संदेश जारी कर इसका ऐलान किया.

विराट कोहली ने अपने संदेश में लिखा कि पिछले सात साल से लगातार कड़ी मेहनत और हर रोज टीम को सही दिशा में पहुंचाने की कोशिश रही. मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और कोई भी कसर नहीं छोड़ी. लेकिन हर सफर का एक अंत होता है, मेरे लिए टेस्ट की कप्तानी को खत्म करने का यही सही वक्त है.

विराट कोहली ने अपने संदेश में लिखा है कि इस सफर में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं, लेकिन कोशिश में किसी ने भी कोई भी कसर नहीं छोड़ी है. मैंने हमेशा अपना 120 फीसदी देने की कोशिश की है, अगर मैं कुछ नहीं कर सकता हूं तो मैं समझता हूं कि मेरे लिए वह चीज़ सही नहीं है.

विराट कोहली ने अपने मैसेज में लिखा कि वह इस फैसले को लेकर पूरी तरह से पक्के हैं और वह अपनी टीम से कोई धोखा नहीं कर सकते हैं. विराट कोहली ने अपने इस संदेश में बीसीसीआई काशुक्रिया किया, साथ ही रवि शास्त्री और बाकी सपोर्ट स्टाफ का भी आभार जताया.

BCCI ने दी विराट कोहली को बधाई
विराट कोहली के इस फैसले का BCCI ने स्वागत किया है. विराट के ट्वीट के कुछ देर बाद ही बीसीसीआई का ट्वीट आया, जिसमें बोर्ड की ओर से विराट को बतौर टेस्ट कप्तान उनके सफर के लिए बधाई दी गई. बीसीसीआई ने विराट कोहली के बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान 40 मैचों में जीत के रिकॉर्ड पर भी बधाई दी.

बता दें कि विराट कोहली पहले ही टी-20, वनडे की कप्तानी छोड़ चुके हैं. टी-20 वर्ल्डकप से पहले विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था, भारत की हार के बाद बीसीसीआई ने उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया था. और अब विराट टेस्ट टीम के कप्तान भी नहीं रहे हैं.

भारत के लिए सबसे सफल टेस्ट कप्तान
आपको बता दें कि रिकॉर्ड के हिसाब से देखें तो विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. विराट ने कुल 68 मैचों में भारत के लिए कप्तानी की है, जिनमें से 40 में जीत मिली है और 17 मैच में हार मिली है. विराट की अगुवाई में कुल 11 मैच ड्रॉ रहे हैं.

सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान
• विराट कोहली – 40 टेस्ट जीत
• एमएस धोनी – 27 टेस्ट जीत
• सौरव गांगुली – 21 टेस्ट जीत

टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली का प्रदर्शन

68 टेस्ट
113 पारियां
5864 रन
254* उच्चतम
54.80 औसत
20 शतक
18 अर्ध शतक

कप्तान के तौर पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन

1. विराट कोहली, 68 टेस्ट- 5864 रन
2. एमएस धोनी, 60 टेस्ट- 3454 रन
3. सुनील गावस्कर, 47 टेस्ट- 3449 रन
4. मो. अजहरुद्दीन, 47 टेस्ट- 2856 रन
5. सौरव गांगुली- 49 टेस्ट -2561 रन

सबसे सफल टेस्ट कप्तान (कप्तान के रूप में न्यूनतम 20 टेस्ट) % जीत

71.93 – स्टीव वॉ 57-41-9-7 (मैच-जीत-हार-ड्रॉ)
62.50 – डॉन ब्रैडमैन (25-15-3-6)
62.34 – रिकी पोंटिंग (77-48-16-13)
58.82 – विराट कोहली (68-40-17-11)

INPUT: IT Network

---Advertisement---

LATEST Post