---Advertisement---

मुजफ्फरपुर के SKMCH व सदर अस्पताल में टीका खत्म, बैरंग लौटे लोग

कोरोना टीकाकरण नहीं होने से रविवार को एसकेएमसीएच और सदर अस्पताल से लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। शनिवार को ही दोनों अस्पतालों में टीका खत्म हो गया था।




रविवार को छुट्टी होने से सुबह से ही लोग टीका लेने के लिए पहुंचने लगे थे। उन्हें अस्पताल कर्मियों ने बताया कि टीका खत्म होने से टीकाकरण नहीं हो पाएगा। कबतक टीका आएगा, इस बारे में भी नहीं बता सकते। इसपर कुछ लोग आक्रोशित भी हुए, लेकिन उन्हें समझाकर वापस भेज दिया गया। सदर अस्पताल में भगवानपुर से आए मुकेश पासवान व राधा देवी ने बताया कि उन्होंने अबतक एक भी डोज नहीं लिया है। टीका खत्म होने से वापस जाना पड़ रहा है।


इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एके पांडेय ने बताया कि शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में कुछ टीका बंदियों को दिया गया है। टीका अभी खत्म हो गया है। इस कारण लोगों को लौटना पड़ा। सोमवार को भी टीका उपलब्ध नहीं हो सकेगा। इसलिए टीकाकरण बाधित रहेगा। यदि सोमवार रात तक टीका जिले में आता है तो मंगलवार से लोग टीका ले सकेंगे। टीका उपलब्ध नहीं होने की सूरत में इंतजार करना पड़ेगा।

Input: Hindustan

---Advertisement---

LATEST Post