अभी पूरे आंकड़े नहीं आ पाए हैं, मगर बिहार के सफल अभ्यर्थियों के बहुत सारे (43) नाम सामने आ गए हैं। आइये हम देखते हैं किस अभ्यर्थी ने किस रैंक से परीक्षा पास की और वे किन जिलों से संबंधित है।
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2021(UPSC CSE EXAM 2021) का रिजल्ट जारी हो गया। इस बार भी बिहार के अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या में कठिन मानी जाने वाली परीक्षा में अपना परचम लहराया है।
पिछली बार जहां टॉप टेन में बिहार के तीन अभ्यर्थियों, शुभम कुमार, प्रवीण कुमार ने सातवीं रैंक और सत्यम गांधी ने स्थान पाया था। वहीं, इस बार टॉप टेन बिहार के मधेपुरा जिले से ताल्लुक रखने वाली अंकिता अग्रवाल ने दूसरा स्थान पाया है।
बिहार के सफल अभ्यर्थियों के नाम
वहीं, ग्यारहवें स्थान पर मोतिहारी के शुभंकर प्रत्यूष पाठक और 16वें स्थान पर मुंगेर की अंशु प्रिया ने जगह बनाई है। इसी के साथ ही पटना के आशीष ने 23वीं रैंक हासिल की है।

हालांकि, अभी पूरे आंकड़े नहीं आ पाए हैं, मगर बिहार के सफल अभ्यर्थियों के बहुत सारे (43) नाम सामने आ गए हैं। आइये हम देखते हैं किस अभ्यर्थी ने किस रैंक से परीक्षा पास की और वे किन जिलों से संबंधित हैं।
अभ्यर्थियों के नाम जिला स्थान
अंकिता अग्रवाल – मधेपुरा – दूसरी रैंक
शुभंकर प्रत्यूष पाठक – मोतिहारी – 11वीं रैंक
अंशु प्रिया – मुंगेर – 16वीं रैंक
आशीष – हाजीपुर – 23वीं रैंक
श्रुति राजलक्ष्मी – भागलपुर – 25वीं रैंक
उत्सव आनंद – मधुबनी – 26वीं रैंक
दिव्या शक्ति – छपरा – 58वीं रैंक
श्रेया – वैशाली(हाजीपुर) – 71वीं रैंक
वेंकटेश वत्स – नवादा – 74वीं रैंक
शैलजा – सहरसा – 83वीं रैंक
आशीष – अररिया – 85वीं रैंक
अमन अग्रवाल – कटिहार – 88वीं रैंक
संकेत – बिहारशरीफ – 105वीं रैंक
अक्षत आयुष – मुंगेर – 106वीं रैंक
राज कृष्णा – किशनगंज – 168वीं रैंक
अभिनव कुमार – मुजफ्फरपुर – 146वीं रैंक
दिव्यांश शुक्ला – गोपालगंज – 153 वीं रैंक
उमाशंकर प्रसाद – मधुबनी – 167वीं रैंक
शुभ्रा कुमारी – औरंगाबाद – 197वीं रैंक
प्रीति कुमारी – समस्तीपुर – 242वीं रैंक
डॉ. आकाश – जमुई – 258वीं रैंक
सुमित ठाकुर – पूर्णिया – 263वीं रैंक
विद्यासागर – सुपौल – 272वीं रैंक
कुमार अनिकेत – गया – 277वीं रैंक
राहुल आनंद – बेगूसराय – 321 वीं रैंक
अजीत कुमार – मुंगेर – 326वीं रैंक
हेमंत कुमार – सहरसा – 327वीं रैंक
साक्षी – कैमूर(मोहनियां) – 330वीं रैंक
राज विक्रम – मुंगेर – 434वीं रैंक
आलोक रंजन – नवादा – 346वीं रैंक
श्वेता भारती – बेतिया – 356वीं रैंक
अमन आकाश – सासाराम – 360वीं रैंक
आशीष कुमार ठाकुर – दरभंगा – 362वीं रैंक
मनजीत – भागलपुर – 405वीं रैंक
सुमन सौरव – बिहारशरीफ – 421वीं रैंक
अंकित सिन्हा – औरंगाबाद – 472वीं रैंक
विशाल कुमार – मुजफ्फरपुर – 484वीं रैंक
अभिनंदन – समस्तीपुर – 494वीं रैंक
मुकेश कुमार गुप्ता – हाजीपुर – 499वीं रैंक
सोनू – अररिया – 505वीं रैंक
सोनू – सासाराम – 533वीं रैक
पौरुष अग्रवाल – खगड़िया – 542वीं रैंक
नीरज कुमार – मुजफ्फरपुर – 550वीं रैंक
सम्बंधित ख़बरें






वर्ष 2020 में बिहार से करीब 123 अभ्यर्थी हुए थे सफल
आपको बता दें कि अभी पूरे आंकड़े नहीं आ पाए हैं कि बिहार के कितने अभ्यर्थियों ने यूपीएससी 2021 की परीक्षा पास की है। मगर यह माना जा रहा है कि इस बार भी जब कुल आंकड़ा सामने आएगा तो यह संख्या 100 के पार चली जाएगी।
आपको बता दें कि इससे पहले वर्ष 2020 में बिहार से करीब 123 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इससे अधिक सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यार्थियों की संख्या 2019 में करीब 180 थी। वर्ष 2018 में 173 अभ्यर्थियों ने कामयाबी हासिल की थी। इसी तरह से वर्ष 2017 में करीब 178 अभ्यर्थी सफल हुए थे।