---Advertisement---

‘UP में का बा’ गाने वाली बिहार की गायिका नेहा बनी यूपी की बहु, घरवालों ने तोड़ दिया था मोबाइल

यूपी में ‘का बा’ गाकर स्टेट की व्यवस्था पर सवाल उठाने वालीं नेहा सिंह राठौर उत्तर प्रदेश की बहू बन गई हैं। इसमें मीडिया और नेताओं को दूर रखा गया था। पढ़िए बुक फेयर से मुलाकात, प्रपोज को ठुकराने और फिर शादी तक की कहानी…

चुनाव से पहले बिहार में ‘का बा’ और फिर यूपी में ‘का बा’ गाकर दोनों स्टेट की व्यवस्था पर सवाल उठाने वालीं नेहा सिंह राठौर उत्तर प्रदेश की बहू बन गई हैं।

बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ की रहने वाली नेहा सिंह राठौर की शादी अंबेडकरनगर निवासी हिंमाशू सिंह से हुई। हालांकि, यह शादी लखनऊ नीलांश थीम पार्क में की गई।

तीन साल से पहले मुलाकात, पहले ठुकरा दिया था

नेहा और हिमांशु की मुलाकात 2019 में दिल्ली के प्रगति मैदान में बुक फेयर में हुई थी। दोनों ने अपने नंबर एक-दूसरे को शेयर कर दिए।

फिर दोनों में फोन पर बातें होने लगी। एक दिन हिमांशु ने प्रपोज किया, लेकिन तब नेहा ने मना कर दिया था। हालांकि दोस्ती बरकरार रही।

Neha married Himanshu, a resident of Ambedkar Nagar, on June 21 at Nilansh Theme Waterpark.
नेहा ने अंबेडकरनगर के रहने वाले हिमांशु से 21 जून को नीलांश थीम वाटरपार्क में की शादी

मां को पता चला तो तोड़ दिया था फोन

इधर नेहा कि मां को यह बात मालूम हुई कि वे एक लड़के से बात करती हैं तो उन्होंने और भाई ने मिलकर फोन तोड़ दिया था। नेहा के भाई ने फोन पर हिमांशु को गालियां दी थीं।

फिर हिमांशु ने नेहा की मौसी की बेटी को फोन किया कि नेहा के घरवालों ने उसका फोन तोड़ दिया है। आप किसी तरह उसके घर जाकर उसके परिवार को समझाओ।

मैं नेहा से बात नहीं करूंगा, लेकिन उसे उसका फोन मिलना चाहिए। कम से कम वो अपना काम कर सके। मेरी मौसी की बेटी ने मेरे भाई को समझाया कि देखो उसे फोन दे दो, यह सब बदमाशी न करो।

Neha Singh Rathore has become the daughter-in-law of Uttar Pradesh
नेहा सिंह राठौर उत्तर प्रदेश की बहू बन गई हैं

घर में कलह हुई , बाद में शादी

इसके बाद हिमांशु को लेकर घर में कलह होने लगी। नेहा की मां का कहना था कि मैं किसी सरकारी नौकरी वाले से ही शादी करूं।

हिमांशु में सबसे बड़ी कमी थी कि उसकी सरकारी नौकरी नहीं थी, लेकिन प्रेम सरकारी और प्राइवेट नौकरी नहीं देखता। घर वालों को लगता था कि हिमांशु उनकी बेटी को फंसा रहा है, उल्लू बना रहा है।

हिमांशु ने नेहा के भाई से मेरी शादी को लेकर बात की, लेकिन भाई ने मना कर दिया। फिर हिमांशु के पापा ने नेहा के पापा से बात की। कुल मिलाकर कलह-क्लेश और न-न करते दोनों की सगाई हो गई थी।

जून 2021 में होनी थी शादी

Neha was to get married in June 2021
नेहा की जून 2021 में शादी होने वाली थी

नेहा की जून 2021 में शादी होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से उनकी होने वाली सास उषा सिंह का निधन हो गया था। इसके बाद उनकी शादी टाल दी गई थी। नेहा ने बड़ी सादगी से हिमांशु के साथ शादी समारोह में 21 जून को बंध गईं।

का बा… गाने से आईं चर्चा में

नेहा दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में आई थी। जब उन्होंने बिहार की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया था।

फिर उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इसी का वर्जन यूपी में का बा पर अपना एक भोजपुरी गाने की वीडियो रिलीज किया था।

इसमें योगी आदित्यनाथ पर भी व्यंग स्टाइल में उन्होंने तीखा हमला किया था। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था से लेकर यहां की रोजगार व्यवस्था पर उन्होंने सवाल उठाया था।

साड़ी पहने नजर आईं

शादी के दौरान नेहा साड़ी पहने नजर आई। उनके घर परिवार के साथ दोस्त और करीबी लोग इस शादी में शामिल होने के लिए आए थे। बताया ज रहा है कि लखनऊ में शादी करने का मुख्य उद्देश्य भीड़भाड़ और बाकी चीजों से दूर रहना है।

---Advertisement---

LATEST Post