---Advertisement---

BREAKING; मुंगेर में बड़ा नाव हादसा, गंगा नदी में डूबी नाव, दर्जनों लापता, घटनास्थल पर मची अफरातफरी

मुंगेर में एक नाव पर दो ट्रैक्टर लादकर ले जाने के क्रम में एक बड़ा हादसा सामने आ रहा है. नदी में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई और ट्रैक्टर समेत डूब गई. घटना देर शाम की है. घटना के बाद मौके पर अधिकारी पहुंच गए हैं और वह हताहत की स्थिति का जायजा ले रहे हैं.


Muzaffarpur Wow Ads Insert Website

मुंगेर के बरदह घाट पर दो ट्रैक्टर को लादकर ले जा रही नाव पलट गई. यह नाव दियारा से दूसरे पार जा रही थी कि बीच नदी में पहुंचकर अनियंत्रित होकर पलट गई. प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि रात हो जाने की वजह से नाव चालक को कुछ स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था. जिसकी वजह से हादसा हुआ. घटना के बाद मौके पर मुफ्फसिल थाना के अधिकारी, दंडाधिकारी एवं एसडीओ सदर पहुंच गए हैं.



रात के अंधेरे की वजह से नाव के डूबने के बाद हताहत पर अधिकारियों को कुछ सही अंदाजा नहीं लग पा रहा है. हालांकि घटनास्थल पर पहुंचे गोताखोर और अधिकारियों की टीम दुर्घटनाग्रस्त नाव से हुए जान_माल नुकसान का जायजा लेने में जुटी है.

Input: LiveCities