मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में शुक्रवार को दो कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की मौत हो गई। 60 वर्षीया मृतका पूर्वी चंपारण के मेहसी की रहनी वाली थी, जबकि 65 वर्षीया मृत महिला मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। दोनों महिलाओं को गंभीर हालत में आठ अप्रैल को भर्ती कराया गया था.
वहीं, तीन अन्य गंभीर मरीजों को भी एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। इधर, सूरत से मुजफ्फरपुर लौटे रहे मुजफ्फरपुर के एक कोरोना पॉजिटिव यात्री की भी मौत हो गई है। उसकी मौत पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से आगे हुई।
एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ. बाबू साहब झा ने दो महिला मरीजों की मौत की पुष्टि की है। अबतक एसकेएमसीएच में चार मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है। इनमें दो मुजफ्फरपुर, एक पूर्वी चंपारण और एक सीतामढ़ी का मरीज है। अधीक्षक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से तय प्रोटोकॉल के तहत दोनों मृत महिलाओं का दाह संस्कार किया जाएगा। देर शाम एसकेएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस से शव बैग में पैक कर परिजनों के हवाले कर दिया गया। अभी एसकेएमसीएच में 18 मरीजों का इलाज चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें
Input: Hindustan