---Advertisement---

Train news: आज और कल नहीं चलेगी डेहरी-डीडीयू के बीच ये महत्त्वपूर्ण यात्री ट्रेनें, देख लें सूची, वरना पछतायेंगे

कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बाधित रेल परिचालन को शुरू करने में रेलवे को समय लग सकता है। यही वजह है कि डीडीयू सासाराम-डेहरी होते हुए गया व दिल्ली की तरफ से जाने वाली ट्रेनों के परिचालन मार्ग परिवर्तन किया गया है।

 

इस संबंध में ईसीआर हाजीपुर द्वारा सूचना जारी कर 22 व 23 सितंबर को भी कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन व रद होने की जानकारी दी है।

 

22 व 23 सितंबर को होगी दिक़्क़त

 

ईसीआर के सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विरेंद्र कुमार के मुताबिक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 22 व 23 सितंबर को भी तीन जोड़ी ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन और तीन जोड़ी ट्रेनों का निरस्तीकरण तथा एक जोड़ी ट्रेन का पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर आंशिक समापन किया गया है।

 

22 एवं 23 सितंबर, 2022 को रद्द की गई ट्रेनें:-

 

गाड़ी संख्या 13309/13310 चोपन-प्रयागराज जंक्शन-चोपन एक्सप्रेस ।- गाड़ी संख्या 13343/13344 वाराणसी-शक्तिनगर-वाराणसी मेमू ।- गाड़ी संख्या 13345/13346 वाराणसी-सिंगरौली-वाराणसी मेमू ।

 

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन : 

 

22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा के रास्ते ।- 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा के रास्ते ।- 13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना-बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया-गया के रास्ते ।- 12817 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुरी-बरकाकाना-गढ़वा रोड-चोपन-चुनार के रास्ते ।-12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते ।- 12281 भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गया-डेहरी ऑन सोन-चोपन-चुनार के रास्ते ।

 

ट्रेनों का आंशिक समापन-

 

12390 चेन्नई-गया एक्सप्रेस का आंशिक समापन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर किया जाएगा ।- 12398 नई दिल्ली-गया एक्सप्रेस का आंशिक समापन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर किया जाएगा ।

 

 

---Advertisement---

LATEST Post