द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को रिलीज़ हुए एक महीने से ज़्यादा वक़्त बीत चुका है और अभी भी ये फ़िल्म सुर्खियां बटोर रही है. विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) निर्देशित इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों को पछाड़कर इतिहास रच दिया. अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती की इस फ़िल्म ने 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. कोविड में 250 करोड़ से ज़्यादा की कमाई करने वाली ये पहली फ़िल्म है.
द कश्मीर फाइल्स ने 250.73 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है.
रिलीज़ के सिर्फ़ 8 दिनों बाद ही ये फ़िल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी थी. 8वें दिन फ़िल्म ने दंगल का रिकॉर्ड तोड़ा और एसएस राजामौली की बाहुबली 2: द कन्क्लुज़न से लगभग बराबरी कर ली.
ये फ़िल्म 90 के दशक में कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के निर्वासन पर बनी है. इस कहानी ने आम जनता को अंदर तक झकझोर दिया. रोते-बिलखते लोगों के कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हुए. फ़िल्म को लेकर सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़रूम तक लंबी चर्चाएं चली और इन सब की वजह से भी कई दर्शक फ़िल्म देखने थियेटर्स पहुंचे.
बता दें कि पहले इस फ़िल्म को सिर्फ़ 630 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था. दर्शकों की होड़ देखते हुए फ़िल्म को रिलीज़ के दूसरे हफ़्ते में 4000 स्क्रीन्स पर दिखाया जाने लगा. फ़िल्म ने गंगूबाई काठियावाड़ी, राधे श्याम जैसी फ़िल्मों को कड़ी टक्कर दी.
सम्बंधित ख़बरें
बॉलीवडु के कई सेलेब्स जैसे कंगना रनौत, विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल, परिणीति चोपड़ा, करण जौहर ने फ़िल्म की तारीफ़ की. वहीं नाना पाटेकर ने फ़िल्म को लेकर कहा कि फ़िल्म देखकर समाज के दो टुकड़े हो जाएंगे.
फ़िल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने द कश्मीर फाइल्स की सफ़लता की तुलना एसएस राजामौली की आरआरआर से की. राम गोपाल वर्मा ने कहा, ‘आरआआर मेरे हिसाब से गेमचेंजर नहीं है, मुझे नहीं लगता कि इससे कोई बदलाव आएगा. ये सिर्फ़ एक फ़िल्म है जिसे काफ़ी पैसे खर्च करके बनाया गया है. आरआरआर जैसी फ़िल्म 4-5 साल में एक बार आती है. इस स्केल की फ़िल्म बनाने के लिए एक ऐसा निर्देशक चाहिए जिसका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार हो- राजामौली जैसा कोई.’
द कश्मीर फाइल्स की सफ़लता पर आपकी क्या राय है?