बिहार में का बा… गाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने शुक्रवार को ट्वटिर पर रोते हुए मदद की गुहार लगाई तो एक के बाद एक कई हाथ उनके लिए दुआ करने को खड़े हो गए। कुमार विश्वास, मनोज बाजपेयी जैसी दिग्गज शख्सियतों ने उनकी मदद के लिए गुहार लगाई और इसका नतीजा तुरंत सामने आया। राजद के मुख्य चेहरा और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तुरंत जानकारी दी कि उनकी मदद की जा रही है। बिहार राजद के अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे और कैमूर जिले के रामगढ़ से राजद विधायक सुधाकर सिंह उनकी मदद की व्यवस्था कर रहे हैं।




कोरोना पीड़ित मां की मदद के लिए लगाई गुहार
नेहा ने अपनी कोरोना पीडि़त मां की मदद के लिए गुहार लगाई थी। उन्होंने बताया कि मां का इलाज कैमूर के सरकारी सदर अस्पताल में हो रहा है, लेकिन अब उनकी तबीयत कुछ ज्यादा खराब लग रही है। उन्हें नजदीक के निजी मेडिकल कॉलेज में ले जाने की सलाह मिल रही है, लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वे वहां इलाज करा सकें।
आदरणीय @NitishKumar जी।एक प्रतिभाशाली बेटी आपकी ओर देख रही है।मदद करिए🙏 प्रिय @yadavtejashwi आप सत्ता में नहीं हैं किंतु प्रभावी तो हैं, आप का हाथ बढ़े 🙏 नेहा की आँखों में आँसू उसकी जिजीविषा की हार हैं 🙏 आप दोनों पर न हो तो बता दीजिए, बिहार बेटियों का दुख हरना जानता है 🙏 https://t.co/APQGBRidSm
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 23, 2021


कुमार विश्वास ने मदद के लिए तेजस्वी और नीतीश को किया टैग
जाने-माने कवि कुमार विश्वास ने नेहा के ट्विट को रिट्विट करते हुए तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैग किया और उनकी मदद करने के लिए गुहार लगाई। इनके अलावा मनोज बाजपेयी ने भी नेहा के लिए मदद मांगी। दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मनोज बाजपेयी ने ही ‘बिहार में इ बा…’ शीर्षक से एक गाना तैयार किया था। इसी के उलट गाना गाकर नेहा पूरे देश में प्रसिद्ध हो गईं।


कुमार भाई, नेहा बहन की माता जी को सदर अस्पताल में हमारे विधायक सुधाकर सिंह जी ने ही भर्ती कराया था। अब इनकी इच्छानुसार उन्हें नारायण मेडिकल कॉलेज, जमुहार में शिफ़्ट करा रहे है। जरूरी दवा के लिए विधायक जी अपनी गाड़ी वाराणसी भेज चुके है। हमारी टीम लगातार नेहा बहन के संपर्क में है। https://t.co/2ValaSNnCK
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 23, 2021
सम्बंधित ख़बरें
Muzaffarpur: अखाड़ाघाट में समानांतर पुल के निर्माण में तेजी, एप्रोच पथ निर्माण के लिए अतिक्रमण हटा पेड़ों की कटाई शुरूबिहार चुनाव परिणाम के बीच Jan Suraj के प्रत्याशी की Heart Attack से मौत, इस सीट से थे उम्मीदवार ?Fake Voting Attempt: भाई की जगह वोट डालने पहुंचा व्यक्ति गिरफ्तार, ढाका में फर्जी मतदान का प्रयासMuzaffarpur की स्टंटबाज हसीना का Video हुआ Viral, अब Police पड़ी पीछे तो …Muzaffarpur में Flipkart Delivery Boys का प्रदर्शन जारी, वापस हो रहे सैकड़ों ऑर्डर्स
तेजस्वी ने बताया- उनकी पार्टी शुरू से कर रही है मदद
कुमार विश्वास को जवाब देते हुए तेजस्वी ने बताया कि उनकी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह शुरू से नेहा की मदद कर रहे हैं। उनकी मां को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराने में भी राजद विधायक का योगदान रहा। अब उन्हे सासाराम के जमुहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने की व्यवस्था की जा रही है। यह जानकारी मिलने पर कुमार विश्वास ने तेजस्वी का आभार जताया और नेहा की मां के जल्द ठीक होने के लिए ईश्वर से कामना की।





Input: JNN








