बिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव के एक फोन कॉल्स का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वे पटना के जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। शुरुआत में डीएम सिंह ये समझ नहीं पाते हैं कि उनकी बात बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से हो रही है और वे कॉल को गंभीरता से नहीं लेते हैं। लेकिन जैसे ही तेजस्वी उन्हें अपना परिचय देते हैं, डीएम चंद्रशेखर सिंह ‘सर’ कह कर संबोधित करना शुरू कर देते हैं। डीएम का यह जवाब सुनते ही वहां मौजूद लोग ताली बजाने लगते हैं और जिंदाबाद का नारा गुंजने लगता है।
दरसअल, बुधवार की देर शाम तेजस्वी यादव इको पार्क पहुंचे थे। यहां पर टीईटी अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को राजधानी पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था और उन्हें वहां से हटा दिया गया था। इसके बाद टीईटी अभ्यर्थी इको पार्क जाकर धरना देने लगे। यहां जाने पर उन्होंने टीईटी अभ्यर्थियों की समस्या सुनी। तेजस्वी ने डीजीपी और मुख्य सचिव से बात की और टीईटी अभ्यर्थियों के लिए गर्दनीबाग में धरना देने के लिए इजाजत की मांग की।
इसी दौरान तेजस्वी यादव ने पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह को भी कॉल किया। शुरुआत में डीएम को पता नहीं चला कि उनकी बात तेजस्वी यादव से हो रही है। लेकिन जैसे ही राजद नेता ने कहा कि हम तेजस्वी यादव बोल रहे हैं डीएम साहब… तो डीएम ने तुरंत सर कहते हुए संबोधित किया और कहा कि आप डॉक्यूमेंट्स भेज दीजिए, हम जरूरी कार्यवाही करेंगे।
वादानुसार आज प्रशासन ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों को अनुमति नहीं दी जिसके चलते सभी अभ्यर्थी टिकट लेकर इको पार्क पहुंच गए। शाम को वहाँ पहुँचा और मुख्य सचिव, डीजीपी और डीएम से बात कर अनुमति मिलने के बाद रात्रि में पैदल मार्च कर उन्हें दोबारा धरना स्थल पर पहुँचा कर आया। https://t.co/zmrfyeySBm pic.twitter.com/hBhIfu2abr
सम्बंधित ख़बरें
Muzaffarpur की स्टंटबाज हसीना का Video हुआ Viral, अब Police पड़ी पीछे तो …Muzaffarpur में Flipkart Delivery Boys का प्रदर्शन जारी, वापस हो रहे सैकड़ों ऑर्डर्सनए साल पर मुजफ्फरपुरवासियों के लिए खुशखबरी, सिकंदरपुर झील में बोटिंग के साथ आएंगी ये नई सुविधाएं…कोहरे की चादर में लिपटा मुजफ्फरपुर, बढ़ती ठंड और खराब हवा ने बढ़ाई मुश्किलें, जानिए दिन और रात का तापमान…बिहार का विकास: मुजफ्फरपुर सहित 10 जिलों में हवाई अड्डों का होगा विकास, जल्द ही मिलेंगी उड़ान सुविधाएं!— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 20, 2021
तेजस्वी यादव के हस्तक्षेप के बाद टीईटी अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग में प्रदर्शन करने की इजाजत मिल गई। इसके बाद तेजस्वी उनके साथ पैदल ही इको मार्च से गर्दनीबाग पहुंचे और कुछ समय वहां रहने के बाद रवाना हो गए। बाद में ट्वीट कर उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव, डीजीपी और डीएम से बात कर अनुमति दिलाई और दोबारा अभ्यर्थियों को धरना स्थल पर पहुंचा आया। बता दें कि लाठी चार्ज की घटना के बाद टीईटी अभ्यर्थियों ने तेजस्वी यादव से उनके आवास पर मुलाकात की थी।