विधानसभा में दूसरी पाली के दौरान शराबबंदी को लेकर हो रहे हंगामे के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी विधानसभा पहुंचे। उन्होंने बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय का जिक्र करते हुए कहा कि उनके आवास परिसर से शराब की कई बोतलें बरामद हुई है। इस पर सरकार को सोचना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने पहले मंत्री का नाम नहीं लिया। फिर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय का नाम लिया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार क्या कार्रवाई करेगी, यह जानना चाह रहे हैं। इससे पहले विधानसभा में दूसरी पाली का कार्यवाही शुरू होते ही शराबबंदी पर विपक्ष फिर से हंगामा करने लगा। विपक्ष के विधायकों ने कहा कि घर-घर शराब बिक रही है।
इसके जवाब में अध्यक्ष ने कहा कि अगर आपके पास कोई साक्ष्य है तो वह सदन के पटल पर उपलब्ध कराएं। साथ ही हंगामा कर रहे विधायकों को सलाह देते हुए कहा कि आप लोग सरकार को सुझाव दीजिए, सदन के अंदर झूठी दलील मत दीजिए।
सम्बंधित ख़बरें




