---Advertisement---

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 10 टीमें करेंगी मुंबई से आने वाले यात्रियों की जांच, आला अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद लिया निर्णय

मुजफ्फरपुर। मुम्बई से मुजफ्फरपुर आने वाले सभी यात्रियों की जांच शुक्रवार से जंक्शन पर होनी है। इसके लिए 10 टीमें तैयार की गई हैं। गुरुवार को जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और रेलवे की टीम ने जंक्शन का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान तय किया गया है कि मुम्बई से जंक्शन पर पहुंचने वाली सभी ट्रेनों को प्लेटफार्म संख्या एक पर लाया जाएगा।

सभी यात्रियों को कतार में जनरल टिकट काउंटर होते बाहर निकाला जाएगा। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी जांच करेगी।



Muzaffarpur Wow Ads Insert Website

जांच के बाद सबको पंडाल में रखा जाएगा। जो पॉजिटिव पाए जाएंगे, उन्हें कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा।

Input: Hindustan