BIHARBreaking NewsNationalSTATE

Sushant की पुण्यतिथि पर अर्जुन बिजलानी को आई याद, आखिरी बार भेजा था यह मैसेज

खतरों के खिलाड़ी 11 के प्रतियोगी अर्जुन बिजलानी ने सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी हैl सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने घर पर मृत पाए गए थेl 14 जून को उनकी बरसी हैl टीवी कलाकार अर्जुन बिजलानी ने मई 2020 में सुशांत सिंह राजपूत से बात की थीl अर्जुन और सुशांत एक दूसरे को टेलीविजन इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत से जानते थेl अर्जुन इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका में कर रहे हैंl

Sponsored

अर्जुन बिजलानी ने सुशांत सिंह राजपूत से हुई अंतिम बार बातचीत के बारे में बात की हैl उन्होंने यह भी कहा कि वह आज भी सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हैंl अर्जुन बिजलानी को यह याद नहीं है कि उनकी सुशांत सिंह राजपूत से अंतिम बार मुलाकात कब हुई थीl हालांकि उन्होंने यह कहा कि मई 2020 में उन्होंने सुशांत को एक मैसेज भेजा थाl हालांकि उसका रिप्लाई नहीं आया थाl अर्जुन बिजलानी ने सुशांत सिंह राजपूत से संपर्क करने का प्रयास किया थाl

Sponsored

Sponsored

अर्जुन बिजलानी ने सुशांत सिंह राजपूत को लिखा था, ‘मैं आशा करता हूं, सबकुछ ठीक हैl’ उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत सिंह राजपूत एक भावुक और दृढ़ निश्चय के व्यक्ति थेl अर्जुन बिजलानी कहते है, ‘मुझे याद नहीं है, मेरी अंतिम बार उनसे मुलाकात कब हुई थी लेकिन मुझे याद है कि मैंने 29 मई 2020 को एक मैसेज भेजा थाl मुझे यह जानना था कि वह कहां चले गए हैं और मैं उनकी हाल-चाल लेना चाहता थाl इसके चलते मैंने उन्हें एक मैसेज भेजा था, जिसका कोई जवाब नहीं आयाl मैं उन्हें एक भावुक और दृढ़ निश्चयी व्यक्ति के तौर पर जानता हूंl वह बहुत खुशहाल और प्रतिभाशाली थेl सुशांत हमारे जीवन से चला गया हैl मैं प्रार्थना करता हूं कि वह जहां भी है, खुश रहेl हमें उसकी बहुत याद आती हैl’

Sponsored

Sponsored

अर्जुन बिजलानी ने व्हाट्सएप मैसेज भी सोशल मीडिया पर शेयर किया हैl सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक वर्ष हो गया हैंl जांच एजेंसियां अभी भी उनकी मौत से जुड़ी परतों की जांच कर रही है।

Sponsored

Comment here