बुधवार की रात रोहतास थाना क्षेत्र के अकबरपुर के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को गैस कटर से काटकर दो बदमाश लाखों रुपये लेकर चले गए. सीसीटीवी के माध्यम से बैंक के अधिकारियों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने थाने को इसकी सूचना दी, लेकिन दस मिनट में ही ये सारा काम कर बदमाश फरार हो गए जिसके कारण वे पकड़े नहीं जा सके. सीसीटीवी में दोनों की तस्वीर कैद हुई है. एटीएम में 24 लाख 59 हजार रुपये थे.
घटना के बाद आज सुबह पुलिस मौके पर पहुंची. स्टेट बैंक के भी अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंचे हैं. बुधवार की शाम एटीएम में रुपये डाले गए थे और रात में ही एटीएम काटकर लूट हो गई. ऐसा लगता है कि बदमाशों को पहले से पता था कि एटीएम में रुपये डाले गए हैं. मशीन से निकाले गए रकम की जांच के बाद पता चला कि कुल 24 लाख 59 हजार रुपये मशीन में बचे हुए थे.
एटीएम के अंदर थे रुपये के पांच बॉक्स
थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि एटीएम के शटर का ताला तोड़कर बाहर फेंका हुआ था. एटीएम का सेंसर भी तोड़ दिया गया था. मशीन के अंदर रुपये के पांच बॉक्स थे जिसे गैस कटर से काटा गया था. सीसीटीवी कैमरे में दो लोगों की तस्वीर दिख रही है. फुटेज के आधार पर जांच होगी.
सम्बंधित ख़बरें
बैंक के कर्मियों ने बताया कि हर दिन पांच लाख से अधिक का ट्रांजेक्शन इस एटीएम से किया जाता है. एसबीआई के चैनल मैनेजर प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएम में 24 लाख 59 हजार रुपये थे. सीसीटीवी के माध्यम से रात में ही पता चला तो थाने को सूचना दी गई थी, लेकिन दस मिनट के अंदर ही गैस कटर से एटीएम को काटकर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दे दिया.