भारत में खाने की जितनी चीजें हैं, उससे कहीं ज्यादा उन्हें पसंद करने वाले लोग हैं. भारत के स्वादिष्ट व्यंजनों में से एक है समोसा (Samosa). समोसा इतनी फेमस डिश है कि इसपर गाना भी बन चुका है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समोसा 10वीं शताब्दी के दौरान मध्य एशिया में बनना शुरू हुआ था जबकि कुछ का कहना है कि 16वीं शताब्दी के मुगल दस्तावेज आईन-ए-अखबर में इसका जिक्र है.
वैसे हम आपको यहां समोसे का इतिहास नहीं बताने वाले हैं मगर आज कल सोशल मीडिया पर समोसे की जो फोटो वायरल (Samosa viral photo) हो रही है अगर उसे 10वीं या 16वीं शताब्दी के लोग देख लें तो वो भी दंग रह जाएंगे!
दरअसल, इन दिनों समोसे की एक फोटो (Samosa Photo) खूब सुर्खियां बटोर रही है. वो इसलिए इस फोटो में नजर आ रहे समोसे पर सीरियल नंबर (Serial Number on Samosa) उकेरा नजर आ रहा है. जी हां, आपने सही पढ़ा, ये सीरियल नंबर समोसे के डिब्बे पर नहीं, ठीक उसके उपर लिखा हुआ है.
जैसे आप ये जानकर शॉक हो रहे हैं वैसे ही सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग भी समोसे की इस तस्वीर को देखकर शॉक हुए जा रहे हैं. शायद ही इससे पहले कभी किसी ने समोसे के ऊपर सीरियल नंबर लिखा देखा होगा. फोटो में नजर आ रहे समोसों पर सीरियल नंबर इतनी साफ तरीके से उकेरा गया है कि वो पढ़ने में भी आ रहा है.
Samosas I ordered had serial numbers 🙄 Can tech pls stay away from my halwai. pic.twitter.com/DKo1duIiC9
— Nitin Misra (@nitinmisra) September 1, 2021
नितिन मिश्रा (Nitin Mishra) नाम के एक शख्स ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने फोटोज के साथ बेहद फनी कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा- “मैंने जो समोसा ऑर्डर किया उसपर सीरियल नंबर लिखा हुआ है. कृपया तकनीक मेरे हलवाई से दूर रहे!” नितिन की ये फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.
सम्बंधित ख़बरें
फोटो को अब तक 1 हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है जबकि 12 हजार से ज्यादा लोगों ने फोटो को लाइक किया है. कई लोग फोटो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि जल्द ही समोसे पर QR कोड और बार कोड (Bar Code) भी मौजूद होगा.
Input: News18