BIHARBreaking NewsMUZAFFARPURSTATE

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू होने के ठीक पहले राजद ने किया प्रश्न-पत्र वायरल होने का दावा, दिखाये सबूत…

बिहार में आज सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. राजधानी पटना सहित पूरे प्रदेश में 600 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं पहली पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले ही बिहार की मुख्य विपक्षी दल राजद ने कथित रुप से पेपर लीक हो जाने का आरोप लगाकर खलबली मचा दी है.

Sponsored

राजद ने आज सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले कुछ सबूतों के साथ अपने ट्वीटर अकाउंट से इसका खुलासा किया है. राजद का दावा है कि केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित बिहार पुलिस सिपाही भर्ती का दोनों पेपर कथित रूप से आउट कर वायरल किया जा चुका है. वहीं इस दावे के साथ पार्टी ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है.

Sponsored

Sponsored

बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए रविवार को केवल पटना जिले में ही 43 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. यहां 42 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे. दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. पहली पाली 10:00 बजे से 1:00 बजे तक और दूसरी पाली 2:00 से 5:00 बजे शाम तक चलेगी.

Sponsored

Bihar Constable Exam: बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा आज, सेंटर पर जाने से पहले इन बातों का रखें ख्याल…
CSBC ने परीक्षा को लेकर काफी तैयारियां की है. परीक्षा को कदाचार मुक्त आयोजित कराने की तैयारी के क्रम में पर्षद की ओर से अभ्यर्थियों को किसी दूसरे व्यक्ति से परीक्षा नहीं लिखवाने और कदाचार का प्रयोग नहीं करने का सुझाव दिया गया है. पकड़े जाने पर अयोग्य घोषित करने के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी.

Sponsored

वहीं कड़ी तैयारियों के बीच परीक्षा शुरू होने के ठीक पहले राजद के द्वारा प्रश्न-पत्र के कथित रुप से वायरल होने के दावे के बाद शिक्षा विभाग सहित परिक्षार्थियों के बीच भी हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि इस दावे की अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है. राजद ने दोनों पाली के प्रश्न-पत्रों के आउट होने का दावा किया है.

Sponsored

Comment here