Sponsored
Breaking News

मुजफ्फरपुर के लिए राहत की खबर, रेमडेसिविर दवा की खेप जिले में पहुंची

Sponsored

मुजफ्फरपुर। जिले में पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए दो स्तर पर कोरोना की जरूरी दवा मिलेगी। मरीज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन का वितरण सरकारी गोदाम से निशुल्क किया जाएगा। रविवार को इसकी पहली खेप जिला के सरकारी गोदाम में पहुंची। यहां से वितरण किया गया।

Sponsored




Sponsored

सिविल सर्जन डॉ.एसके चौधरी ने कहा कि दवा का वितरण मरीज की पर्ची के आधार पर किया जाएगा। 12 वायल दवा आई है। उसमें से वैशाली में भर्ती मरीज के लिए चार वायल, प्रसाद में भर्ती मरीज के लिए आठ वायल का वितरण किया गया। दवा मरीज को मिल रही है। किसी भी प्राइवेट अस्पताल को नहीं। इधर ड्रग इंस्पेक्टर उदय वल्लभ ने कहा कि वह सोमवार को निजी अस्पताल के संचालक संग समीक्षा करेंगे कि कितने रेमडेसिविर के लिए ऑनलाइन मांग की। उसकी उपलब्धता के लिए पटना से संपर्क किया जाएगा। बताया कि नई व्यवस्था के तहत दवा की कालाबाजारी पर रोक लगेगी। निजी अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीज को दवा मिल जाएगी।

Sponsored


Sponsored

दवा लेने के लिए यह करना होगा
– चिकित्सक की पर्ची व मरीज व उसके स्वजन का आधार कार्ड लाना होगा।
– मरीज के स्वजन को खाली वायल लेकर आने के बाद ही मिलेगी दूसरी वायल।
-स्वजन को रखनी होगी निगरानी, ताकि मरीज के लिए नया वायल दे तो पहले वाला वायल खाली लें।
– दवा के लिए पटना में दुकान का हुआ आवंटन जहां से सरकारी गोदाम को आ जाएगी दवा।
– मरीज को जितनी जरूरत उतनी दी जाएगी दवा।
– निजी अस्पताल को अपने स्तर से पटना से जाकर लेनी है दवा, लेकिन वह नहीं कर रहे उठाव।

Sponsored


Sponsored

आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज तुर्की में कोरोना के इलाज की अनुमति
मुजफ्फरपुर : तुर्की स्थित आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों के इलाज की अनुमति प्रदान कर दी गई है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने अस्पताल प्रबंधन को पत्र भेज दिया है। सिविल सर्जन ने कॉलेज प्रबंधन को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क के आधार पर ही इलाज करने को कहा है। इससे अधिक शुल्क लेने पर अनुमति रद करते हुए कार्रवाई करने की भी बात कही गई है।

Sponsored


Sponsored

पताही कोविड केयर अस्पताल चालू कराने को सांसद ने फिर रखी मांग
डीआरडीओ द्वारा पिछले साल पताही में संचालित कोरोना केयर सेंटर को फिर चालू करने की मांग सांसद अजय निषाद ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से आग्रह किया है। इससे पहले भी उन्होंने इस संबंध में पीएम को भी पत्र भेजा था।

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Input: JNN

Sponsored
Sponsored
Editor

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored