---Advertisement---

अभी अभी ; राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द की शिकायत, आर्मी हॉस्पिटल में हुए भर्ती

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शुक्रवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के आरएंडआर आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां पर राष्ट्रपति कोविंद का रूटीन चेकअप किया गया और वह फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हॉस्पिटल ने हेल्थ बुलेटिन के जरिए इसकी जानकारी दी।

Muzaffarpur Wow Ads Insert Website

बांग्लादेश को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी थी
इससे पहले कोविंद ने बांग्लादेश को उसकी आजादी की 50वीं सालगिरह पर एक तरफ बधाई दी थी। उन्होंने दोनों देशों की सरकारों के बीच मजबूत राजनीतिक प्रतिबद्धता की बात की और उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

3 मार्च को लगवाई थी वैक्सीन
राष्‍ट्रपति कोविंद ने 3 मार्च को कोराना वैक्‍सीन का पहला डोज लगवाया था। राष्‍ट्रपति अपनी बेटी के साथ आर्मी हॉस्पिटल पहुंचे थे और वहां उन्होंने वैक्‍सीन लगवाई। इसके बाद उन्‍होंने देश में सफलतापूर्वक टीकाकरण अभियान चलाने के लिए डॉक्‍टर्स, नर्स और हेल्‍थ वर्कर्स को धन्‍यवाद दिया था और पात्र लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की थी।

Input: Bhaskar